CNIN News Network

जवान व ग्रामीण के हत्या की वारदात में शामिल 2 नक्सली गिरफ्तार

18 May 2024   18 Views

जवान व ग्रामीण के हत्या की वारदात में शामिल 2 नक्सली गिरफ्तार

Share this post with:


बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियाान के तहत हत्या की वारदात में शामिल फरार नक्सलियों की पता तलाश एवं सूचना के आधार पर जैगुर से 2 नक्सलियों दशरू आरकी(डीएकेएमएसअध्यक्ष) पिता सोमा आरकी उम्र 32 वर्ष निवासी जैगुर नरगोपारा थाना जांगला एवं मंगलू कवासी (मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर) पिता मंगडू कवासी उम्र 30 वर्ष निवासी जैगुर डोंगरपारा थाना जांगला को गिरफ्तार किया गया है। 
उक्त दोनों गिरफ्तार नक्सली 7 फरवरी 2024 को थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत बेंचरम में स्थापित जिओ मोबाइल टावर में आगजनी की वारदात एवं 18 फरवरी 2024 को छसबल कैम्प दरभा में पदस्थ छसबल का जवान तिजउ राम भुआर्य की नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम द्वारा कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दिये थे, इस वारदात में भी शामिल थे। थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत 08 मार्च 2024 को तेलीपेंठा के ग्रामीण पुसु हेमला की हत्या की वारदात में भी शामिल थे। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से मेमोरण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब बरामद किया गया। थाना जांगला में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही उपरान्त शनिवार को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web