CNIN News Network

सीएम हाउस के आसपास के रहवासी आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान

22 Apr 2024   41 Views

सीएम हाउस के आसपास के रहवासी आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान

Share this post with:

00 नगर निगम की निष्क्रियता से नाराज, आंदोलन के लिए होंगे बाध्य

रायपुर। राजधानी में मुख्यमंत्री निवास के आसपास का इलाका सिविल लाइंस के रहवासी आवारा कुत्तों के आतंक से खासे परेशान हैं। सिविल लाइंस रेसीडेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजय शुक्ला ने बताया कि कई बार निगम के दफ्तर में शिकायत कर चुके हैं लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। 30-40 आवारा कुत्तों ने एक प्रकार से यहां डेरा जमा लिया है। बच्चे बुजुर्ग कोई भी घर से निकलने या घूमने में डरते हैं। कई बार ये हमला भी कर चुके हैं। निगम के जोन दफ्तर में कई बार शिकायत कर चुके हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जब सीएम हाउस के इलाके को लेकर भी निगम का अमला इतना निष्क्रिय हैं तो बाकी जगह का क्या हाल हो सकता है अंदाजा लगा सकते हैं।

सीएम हाउस के आसपास के रहवासी आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान

रहवासियों की ओर से एक पत्र निगम आयुक्त को देकर श्री शुक्ला ने कहा है कि यदि जल्द ही इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन यहां के निवासी भूख हड़ताल पर बैठने बाध्य होंगे। इस पत्र की प्रति मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी व जिलाधीश रायपुर को भी भेजा गया है। 

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web