CNIN News Network

सीएम मोहन यादव घायलों से मिले, जांच समिति गठित, आरटीओ व सीएमओ सस्पेंड

28 Dec 2023   123 Views

सीएम मोहन यादव घायलों से मिले, जांच समिति गठित, आरटीओ व सीएमओ सस्पेंड

Share this post with:

 

0- राष्ट्रपति और पीएम ने हादसे पर जताया दुख

गुना। गुना में बुधवार रात को बस और डंपर की भिंडत के बाद बस में आग लग गई थी। इसमें 13 यात्री जिंदा जल गए और 16 बुरी तरह झुलस गए थे। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और समिति का गठन कर दिया है। मृतकों व घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने गुना में अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात भी की। मुख्यमंत्री ने परिजनो से भी मुलाकात की है, इस मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी।

बस हादसा मामले में मुख्यमंत्री डॉ. यादव की सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना बस दुर्घटना मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने पर जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और पीएम नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुर्घटना पर दुख जताया है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web