CNIN News Network

शिवराज मामा अब दिल्ली की राजनीति करेंगे,विदिशा से मिली टिकट

02 Mar 2024   90 Views

शिवराज मामा अब दिल्ली की राजनीति करेंगे,विदिशा से मिली टिकट

Share this post with:

 

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए 195 प्रत्याशियों पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें मध्य प्रदेश में 24 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है। प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल हो गया है। बता दें 29 सीटों में से 28 पर भाजपा काबिज है।

मध्य प्रदेश की गुना-शिवपुरी सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया,मुरैना से शिवमंगल सिंह, ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह, भिंड से संध्या राय, सागर से लता वानखेड़े, दमोह से राहुल लोधी, खजुराहो से वीडी शर्मा, सतना से गणेश सिंह, रीवा से जनार्दन मिश्रा,टीकमगढ़ से वीरेंद्र खटिक जबलपुर से आशीष दुबे को टिकट दिया है।

विदिशा से शिवराज लौटे

विदिशा से शिवराज सिंह चौहान और भोपाल से आलोक शर्मा, सीधी से राजेश मिश्रा, शहडोल से हिंमाद्री सिंह, बैतूल से दुर्गादास उइके, मंडला से फग्?गन कुलस्?ते, नर्मदापुरम दर्शन सिंह चौधरी, राजगढ़ से रोड़मल नागर, देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी, खरगौन से गजेन्द्र पटेल, खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, रतलाम से अनीता नागर सिंह चौहान लड़ेंगी चुनाव।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web