CNIN News Network

8 मामलों में 3 अंतर्राज्यीय नकबजन, 2 नाबालिग सहित 9 गिरफ्तार

12 May 2024   159 Views

8 मामलों में 3 अंतर्राज्यीय नकबजन, 2 नाबालिग सहित 9 गिरफ्तार

Share this post with:


00 नगदी 9 लाख रूपए सहित 60 लाख के सामान बरामद
रायपुर। पिछले सप्ताह देवेन्द्र नगर, गुढिय़ारी, खरोरा, न्यू राजेन्द्र नगर, आरंग एवं धरसींवा में हुई नकबजनी, चोरी व लूट के 8 मामलों 3 अंतर्राज्यीय नकबजन, 2 नाबालिग सहित 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनसे हीरे के आभूषण सहित सोना 470 ग्राम, चांदी 600 4 ग्राम, नगदी लगभग 09 लाख रूपए सहित कुल 60 लाख रूपए के सामान बरामद किए गए हैं। 
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए रविवार की शाम को बताया कि उडीसा निवासी शातिर नकबजन सुनील सोना उर्फ बेलवा तथा लक्ष्मण छुरा उर्फ कालिया पर 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह पिछले वर्ष कोतवाली इलाके में नकबजनी कर फरार हो गया था। सुनील सोना उर्फ बिलवा, लक्ष्मण छुरा उर्फ कालिया ने चोरी की सोने के जेवरातों को छिपाने हेतु अपने घर में सुरंग बना रखा थ। सागर मध्य-प्रदेश से गिरफ्तार पन्ना निवासी शातिर नकबजन संजय चौरसिया उर्फ संजू पर मध्य-प्रदेश के सागर, पन्ना, दमोह, सतना के थानों में आधा दर्जन से अधिक नकबजनी के प्रकरण है। इन्हें पकडऩे रायपुर पुलिस की 2 टीमों ने मध्य-प्रदेश व उडीसा में कैंप किया थी।
21 अप्रैल को देवेन्द्र नगर में बजरंग लाल करनानी 13 अप्रैल को देवेन्द्र नगर के ही अजीत कुमार मिश्रा के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखें नगदी रकम, सोने-चांदी के जेवरात एवं हाथ घड़ी, विदेशी मुद्रा चोरी कर ले गए थे। गुढिय़ारी में 2 अप्रैल को वैष्णव पनिका की होण्डा ड्रीम युगा मोटर सायकल को गुढिय़ारी क्षेत्र से चोरी कर ले गया था। गिरफ्तार सुनील सोना, लक्ष्मण छुरा चोरी करने ओडिशा से रायपुर आते थे। मोटर सायकल में घूम घूम कर सूने मकानों की रेकी करते थे तथा मौका पाकर चोरी कर जाते। दोनों से चोरी की सोने के जेवरात वजनी लगभग 23 तोला, चांदी के जेवरात वजनी लगभग 400 ग्राम, नगदी रकम 3,00,000/- रूपये तथा 1 मोटर सायकल कुल कीमत 30 लाख रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध उक्त अपराधों में कार्यवाही किया गया। सुनील सोना उर्फ बिलवा वर्ष 2023 में कोतवाली में दर्ज अपराध में फरार चल रहा है।
लक्ष्मण छुरा उर्फ कालिया एवं सुनील सोना उर्फ बिलवा शातिर नकबजन है उसके विरुद्ध रायपुर, महासमंद सहित अन्य राज्यों में दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है जिनमें दोनों आरोपी पूर्व में जेल निरूद्ध रह चुके है। खरोरा में 13 अप्रैल को गौरव अग्रवाल के दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर दुकान में रखी नगदी एवं सी.सी.डी.व्ही. का डी.व्ही.आर., उसी दिन पीयूष कांकरिया के दुकान सुमित बाजार का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गल्ले में रखें नगदी रकम को चोरी कर ले गया था। आरोपियों की पतासाजी करते हुए शातिर नकबजन संजय चौरसिया उर्फ संजू को पकड़ा गया। वह मूलत: पन्ना म.प्र. का निवासी है। और म.प्र. के अलग - अलग जिलों के कई थानों से चोरी/नकबजनी के दर्जनों प्रकरणों में जेल जा चुका है। उससे चोरी नगदी 35,000 रूपये जप्त किए गए। शनिवार को धरसींवा में सूरज कुमार देवांगन के सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी से नगदी रकम एवं सोने-चांदी के जेवरात पार हो गए थे इस चोरी में शामिल दो नाबालिगों को चोरी के जेवरात एवं नगद रकम कुल 70,000 रूपये जप्त किए गए। आरंग में स्कूटी सवार 3 युवकों ने साहिल कुर्रे को पैदल जाते समय रोककर चाकू व हाथ मुक्का से मारपीट कर नगदी रकम 500 रूपये लूट कर ले गये थे। इस मामले में अर्श खान, युगल एवं मयंक निवासी मठपुरैना को गिरफ्तार किए गए।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web