CNIN News Network

रेलवे ने दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया

27 Mar 2024   27 Views

रेलवे ने दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया

Share this post with:

 

बिलासपुर। रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया है।इनमें हैदराबाद–रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शामिल है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 07051/07052 हैदराबाद–रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 30 मार्च तक चल रही है। इस गाड़ी के परिचालन में विस्तार कर 2 जुलाई, 2024 तक किया गया है। यह गाड़ी 07051 हैदराबाद –रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से 6 अप्रैल से 29 जून, तक चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक चलेगी। इस गाड़ी में 6 एसी थ्री, 2 एसी टू टायर, 1 एसी प्रथम कम एसी टू टायर, 10 स्लीपर, 2 सामान्य एवं 2 एसएलआर सहित कुल 23 कोच रहेंगे।

दुर्ग-हटिया-दुर्ग के मध्य 08185/08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मार्च  तक किया जा रहा है।यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुये इस गाड़ी के परिचालन का विस्तार 28 जून  तक किया जा रहा है। परिचालन में विस्तार होने के बाद गाड़ी संख्या 08186 दुर्ग-हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दुर्ग से हटिया के लिये प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को 3 अप्रैल से 28 जून 2024 तक चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08185 हटिया-दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हटिया से प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को 2 अप्रैल से 27 जून 2024 तक चलेगी।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web