CNIN News Network

पीडिय़ा मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गये, 3 घायल नक्सली पकड़ाये, क्रास फायरिंग में 1 ग्रामीण घायल

11 May 2024   122 Views

पीडिय़ा मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गये, 3 घायल नक्सली पकड़ाये, क्रास फायरिंग में 1 ग्रामीण घायल

Share this post with:


बीजापुर। छत्तीसगढ़ के गंगालूर थाना क्षेत्र अंर्तगत पीडिय़ा के जंगल में सुरक्षा बलो द्वारा अभियान के दौरान 10 मई की सुबह 6 बजे हुई मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया, मरे गये सभी नक्सलियों के शव को बीजापुर जिला मुख्याल लाया गया है। पीडिय़ा मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को ढेर कर मौके पर नक्सलियों द्वारा स्थापित अस्थाई कैम्प को ध्वस्त किया गया । यह मुठभेड़ तकऱीबन 12 घंटे तक चली, जिसमें दो जवान भी घायल हुए हैं। घटना में मारे गये नक्सलियों के पंचनामा, पीएम एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। कार्डन एवं सर्च कार्यवाही में मुठभेड़ स्थल से 03 नक्सली घायल अवस्था में एवं इस दौरान क्रास फायरिंग में 01 ग्रामीण घायल अवस्था में मिले हैं । जिनका घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार उपरान्त उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है, जो खतरे से बाहर है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के द्वारा मुठभेड़ के दौरान 03 बार एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी को घेरने का प्रयास किया गया, सुरक्षा बलों के द्वारा नक्सलियों के प्रयास को विफल करते हुऐ 12 नक्सलियों को मार गिराने में सफल रहे हैं ।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पीडिय़ा के जंगल में नक्सली संगठन के एसजेडसी सदस्य चैतु, लेंगु एवं पापाराव, पीएलजीए कंपनी नम्बर 02 कमांडर वेल्ला, डीव्हीसी सचिव हुंगा, प्लाटून नम्बर 13 कमांडर झीतरू, प्लाटून नम्बर 12 कमांडर सुखराम, मलांगिर एरिया कमेटी प्लाटून नम्बर 24 कमांडर जयलाल, गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोडिय़म एवं अन्य सहित 100-150 हथियार बंद नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी सुकमा, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं कोबरा 210, 202 , केरिपु 230, 85 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्च अभियान के दौरान 10 मई 2024 के सुबह 06 बजे पीडिय़ा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच अलग-अलग स्थानों पर 09 बार मुठभेड़ हुई । मुठभेड़ सुबह 06 बजे से 05 बजे तक लगभग 12 घंटे तक चली । नक्सली अपने को घेराबंदी में घिरता देख नक्सली वर्दी उतारकर सिविल कपड़े पहन लिये । मुठभेड़ के बाद कार्डन एवं सर्च कार्यवाही के दौरान घटनास्थल से 12 नक्सलियों के शव के साथ बीजीएल लॉंचर , 12 बोर बंदूक, कंटरी मेड रायफल, बीजीएल सेल, भारी मात्रा में विस्फोटक, नक्सली वर्दी, पिटठू, दवाईया, नक्सली संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री एवं नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया। इस मुठभेड़ में और भी कई नक्सली के घायल हुए है, एवं मारे गये है, जिनके शव एवं हथियार नक्सली अपने साथ ले जाने में सफल हुए है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web