CNIN News Network

मोतिहारी में जहरीली शराब से अब तक 14 लोग की मौत, 4 दर्जन से अधिक गंभीर

15 Apr 2023   979 Views

मोतिहारी में जहरीली शराब से अब तक 14 लोग की मौत, 4 दर्जन से अधिक गंभीर

Share this post with:


मोतिहारी। बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब कांड हुआ है। यहां पश्चिमी चंपारण के मोतिहारी में संदिग्ध हालत में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। वहीं 4 दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं। आशंका जताई जा रही है कि मृतक संख्या बढ़ सकती है। मामला सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन एक्शन में है। घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जांच के आदेश दिए हैं। सदर व अरेराज के अनुमंडल पदाधिकारी प्रभावित गांवों में जाकर जांच कर रहे हैं।
बिहार में यूं तो शराब की पाबंदी है, लेकिन लोग स्थानीय स्तर पर गुपचुप तरीके से शराब बनाते हैं। इस तरह जहरीली शराब पीने के कई मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामले में पहली मौत शुक्रवार की शाम को तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में हुई थी। निजी अस्पताल में रामेश्वर राम उर्फ जटा राम की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आया था। पिछले 24 घंटों में तुरकौलिया में चार, सुगौली में पांच, पहाड़पुर में दो और हरसिद्धि में तीन लोगों की जान संदिग्ध परिस्थितियों में गई है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web