CNIN News Network

नैनीताल में सेना पहुंची,जंगलों में लगी आग से स्थिति खराब

27 Apr 2024   33 Views

नैनीताल में सेना पहुंची,जंगलों में लगी आग से स्थिति खराब

Share this post with:

 

नैनीताल। उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग भीषण हो गई है। शुक्रवार को आग की लपटें नैनीताल की हाई कोर्ट कॉलोनी तक पहुंच गईं। इसके अलावा रुद्रप्रयाग में भी शुक्रवार को जंगलों में आग लगाने की कोशिश करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों से जंगल में आग लगने की 31 नई घटनाएं सामने आईं। इस भीषण आग से अभी तक राज्य में 33.34 हेक्टेयर वन भूमि नष्ट हो गई है। आग पर काबू पाने के लिए सेना के जवानों को तैनात किया गया है।

इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को अलर्ट पर रहने और सभी विभागों के साथ समन्वय करके आग को रोकने के उपाय करने को कहा है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति नैनीताल में है, जहां जिला मुख्यालय के पास जंगल में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया है और पाइंस क्षेत्र स्थित हाई कोर्ट कॉलोनी के निवासियों पर खतरा मंडराने लगा है। भीषण आग के कारण यातायात व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है।

वन विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ सेना के जवान भी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग पर काबू पाने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर भी पहुंच गए हैं और पानी का छिड़काव किया जा रहा है। हेलीकॉप्टर में पानी भरने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नैनीताल के साथ ही नौकुचियाताल व भीमताल झील की पानी लेने की अनुमति दी गई है। आपको बता दें कि नैनीताल के पाइंस क्षेत्र में ही ऊपर पहाड़ी पर लडिय़ाकांटा में एयरफोर्स स्टेशन है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शनिवार को हल्द्वानी पहुंच रहे हैं। यहां वानिकी प्रशिक्षण अकादमी में जंगलों की आग व पेयजल संकट को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में इस समय चारधाम यात्रा की तैयारी के साथ ही जंगल की आग को रोकना भी जरूरी है। शुक्रवार सुबह 9 बजे से ही नैनीताल जिले के गेठिया क्षेत्र के जंगलों की आग पाइंस तक पहुंच गई। तेज हवाओं के चलते दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करना पड़ रही है। 

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web