CNIN News Network

करोड़ों का संदिग्ध लेन देन,7 अंतरराज्यीय सटोरिये गोवा से गिरफ्तार

21 May 2024   655 Views

करोड़ों का संदिग्ध लेन देन,7 अंतरराज्यीय सटोरिये गोवा से गिरफ्तार

Share this post with:

00 महादेव सट्टा एप मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
कोरबा। कोरबा में सट्टा खिलाने वाले आरोपी को हिरासत में लेने के बाद अहम जानकारी मिली और पुलिस पहुंच गई गोवा जहां से महादेव सट्टा संचालित करने वाले 7 अंतरराज्यीय सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। सटोरियों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले कोरबा के 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनसे और बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। 
जानकारी के मुताबिक गोवा से गिरफ्तार आरोपी वहां एम 100 और एम 151 आईडी पैनल से आईपीएल क्रिकेट में सट्टा संचालित कर रहे थे। यहां से पकड़े गए सटोरियों में छत्तीसगढ़ के 4 महाराष्ट्र के दो तथा हरियाणा का एक रहने वाला है। इन्होंने गोवा में एक फ्लैट किराये पर ले रखा था। इनके कब्जे से 13 लैपटॉप, 48 मोबाइल फोन, 26 पासबुक, 14 चेकबुक तथा 40 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। जब्त सामान करीब 25 लाख रुपये के हैं।
कोरबा पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सटोरियों से उपयोग में लाने वाले कुल 135 बैंक खातों की जानकारी मिली है, जिनमें हुए करीब 100 करोड़ के संदिग्ध लेन देन का विश्लेषण किया जा रहा है। यह रकम जांच के बाद बढ़ सकती है। साथ ही इन खातों में जमा राशि को फ्रीज कराने की कार्रवाई की जा रही है। अब तक 84 खातों से 30 लाख रुपये होल्ड कराये जा चुके हैं। कोतवाली पुलिस ने सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 8, धारा 420, 120 (बी) आईपीसी एवं 66 (सी) आई.टी. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में प्रतीक विधवानी (36 साल) कोरबा, मनीष उदासी (36 वर्ष) सिविल लाइन रायपुर, सौरभ नरेश (22 वर्ष), वर्धा महाराष्ट्र, मधुर सेवल (22वर्ष), महादेव घाट रायपुर, नारायण कुमार निषाद (23 वर्ष) गुढियारी रायपुर, कुलदीप सिंह (22 वर्ष) फतेहबाद हरियाणा, टिकेंद्र मांडवी (25 वर्ष) उतई-पाटन दुर्ग व दिनेश वासवानी (30 वर्ष) नागपुर शामिल हैं। सटोरियों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले विजय धारी (34 वर्ष) कोरबा, आदित्य खैरवार (19 वर्ष) करतला कोरबा, मुन्ना खान (47 वर्ष) सीतामणि कोरबा तथा मनीष पाहुजा (34 वर्ष) मुड़ापार कोरबा शामिल हैं।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web