CNIN News Network

मिट्टी गणेश बनाएँ, नि:शुल्क घर ले जाएँ, अभियान 26 से 29 अगस्त तक

25 Aug 2022   307 Views

मिट्टी गणेश बनाएँ, नि:शुल्क घर ले जाएँ, अभियान 26 से 29 अगस्त तक

Share this post with:


भोपाल। एप्को द्वारा विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 26 से 29 अगस्त तक 4 दिवसीय ग्रीन गणेश अभियान चलाया जा रहा है। इसमें आमजन को मिट्टी से गणेश मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रतिभागी स्व-निर्मित मूर्ति अपने घर ले जा सकेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में नागरिकों को स्थल पर ही मिट्टी उपलब्ध कराई जाएगी और मूर्तिकारों द्वारा गणेश प्रतिमा निर्माण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्राकृतिक रंगों से रंगी मिट्टी की यह घुलनशील मूर्तियाँ पूजा के बाद अपने घर पर ही विसर्जित की जा सकेंगी। उल्लेखनीय है कि प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियाँ पर्यावरण के लिये हानिकारक होती हैं। यह मूर्तियाँ महीनों तक जल में घुलती नहीं है और इनमें मौजूद विषाक्त पदार्थ जलीय जंतुओं, वनस्पति और मनुष्यों के लिये हानिकारक होते हैं।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web