CNIN News Network

मांईजी चरणों में बैठकर कथा का श्रवण करना सौभाग्य की बात - किरण देव

23 Mar 2024   27 Views

मांईजी चरणों में बैठकर कथा का श्रवण करना सौभाग्य की बात - किरण देव

Share this post with:

 

जगदलपुर। मां दंतेश्वरी मंदिर में जारी श्रीमद् देवी भागवत महापुराण के आठवें दिन मां महागौरी की अष्टम पालकी निकल गई। पंजाबी सनातन सभा के भक्तों ने मां का जयकारा लगाते हुए देवी को नगर भ्रमण कराया। इस मौके पर अनुष्ठान स्थल पहुंचे प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक किरण देव ने कहा कि मां दंतेश्वरी  के दरबार में देवी भागवत का अनुष्ठान और उसके चरण में बैठकर कथा का श्रवण करना सौभाग्य की बात है। जगदलपुर शहर इस मामले में सौभाग्यशाली है कि यहां के नर नारियों ने मां के दरबार में आयोजित इस महत्वपूर्ण महापुराण का श्रवण किया। मांईजी चाहेंगी तो आने वाले वर्षों में भी यह अनुष्ठान निरंतर जारी रहेगा।

बस्तर जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित श्रीमद् देवी भागवत महापुराण के आठवें दिन मां मनसा देवी, गायत्री माता तथा रुद्राक्ष उत्पत्ति की कथा सुनाई गई। कथा वाचन करते हुए महामाया धाम पाटन से पहुंचे आचार्य कृष्ण कुमार तिवारी ने कहा कि कश्यप ऋषि की मंशा के अनुरूप देवी प्रकट हुई इसलिए उनका नाम मनसा देवी रखा गया, जो वैष्णवी और नागेश्वरी के नाम से भी विख्यात हैं। मनसा देवी से प्रकट हुई मंगला माता। सावन माह में मंगलवार को मां की आराधना कर इस दोष दूर किया जा सकता है। देवी कथा के दौरान वेदमाता गायत्री की महिमा का बखान करते हुए आचार्य ने यह कहा कि कोई किसी के दुख-सुख का कारण नहीं होता। यह हमारे कर्मों का परिणाम है। कार्यक्रम के दौरान अतिथि  विधायक ने श्रीमद् देवी भागवत महापुराण आचार्य, परायण कर्ता तथा संगीत पक्ष के कलाकारों को बस्तर का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि, बड़ी संख्या माताएं उपस्थित रही।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web