CNIN News Network

हत्या की वारदात में शामिल 1 लाख के ईनामी सहित 10 नक्सली गिरफ्तार

21 May 2024   33 Views

हत्या की वारदात में शामिल 1 लाख के ईनामी सहित 10 नक्सली गिरफ्तार

Share this post with:

 
सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों की लगातार उपस्थिति की आ-सूचना पर जिला बल, डीआरजी सुकमा एवं 204, 206, 208 कोबरा वाहिनी का संयुक्त बल नक्सलियों के कोर एरिया ग्राम दुलेड़, बोट्टेतोंग, रासापल्ली, पीनाचंदा, ईरापल्ली, मेट्टामुड़ेम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। 
अभियान के दौरान ग्राम दुलेड़ के पास जंगल से माड़वी बुस्का पिता माड़वी जोगा (एर्रनपल्ली आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर ईनामी 01 लाख रूपये ) निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ बीजापुर, माड़वी जोगा पिता स्व. माड़वी नंदा (पेद्दाबोड़केल आरपीसी सेक्शन ए मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर) निवासी तिम्मापुरम गयतापारा थाना चिंतलनार, सुकमा, पदाम जोगा पिता पदाम हुंगा (ग्राम बोट्टेतोंग डीएकेएमएस सदस्य) निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़, बीजापुर, सोड़ी गंगा पिता सोड़ी लखमा (डीएकेएमएस सदस्य) निवासी रासापल्ली स्कूलपारा थाना पामेड़, बीजापुर, माड़वी हुंगा पिता स्व.कोसा (एर्रनपल्ली आरपीसी मिलशिया सदस्य) जाति मुरिया निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ बीजापुर, सोड़ी मूड़ा पिता स्व. दुला (बोट्टेतोंग डीएकेएमएस सदस्य) निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़, बीजापुर, मड़कम देवा पिता स्व.गंगा (एर्रनपल्ली आरपीसी.कृषि कमेटी अध्यक्ष) निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़, बीजापुर, मड़कम हिंगा पिता बुधरा (बोट्टेतोंग डीएकेएमएस सदस्य) निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़, बीजापुर, वेट्टी हुंगा उर्फ मोटू पिता जोगा (एर्रनपल्ली आरपीसी मिलशिया सदस्य) निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़, बीजापुर एवं मड़कम नंदा पिता पोज्जा (एर्रनपल्ली आरपीसी मिलशिया सदस्य) निवासी बोट्टेतोग थाना पामेड़, बीजापुर को गिरफ्तार किया गया है। 
सभी गिरफ्तार नक्सलियों का थाने में नक्सल रिकार्ड जांच करने पर माड़वी जोगा, माड़वी बुस्का, पदाम जोगा, सोड़ी गंगा, माड़वी हुंगा थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत 01सितंबर 2023 को मिनपा जाने वाले मार्ग में 01 ग्रामीण की अपहरण कर हत्या की वारदात में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना पाया गया, हत्याा की वारदात के संबंध में थाना चिंतागुफा में अपराध क्रमांक 08/2023 धारा 147, 148, 149, 302 भादवि. 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पूर्व से दर्ज है। गिरफ्तार नक्सली सोड़ी मुड़ा, मड़कम देवा, मड़कम हिंगा, वेट्टी हूंगा, मड़कम नंदा थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत 22 फरवरी 2024 को दुलेड़ के 02 ग्रामीणों को अपहरण कर हत्या की वारदात में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना पाया गया। घटना के संबंध में थाना चिंतागुफा में अपराध क्रमांक 01/2024 धारा 364, 302, 34 भादवि. के तहत पूर्व से प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरणों में सभी गिरफ्तार नक्सलियों के विरूद्ध कार्यवाही उपरांत आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web