CNIN News Network

कलेक्टर व एसपी जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम लिंगापुर व वरदली पहुंचकर ग्रामीणों से की चर्चा

19 May 2024   91 Views

कलेक्टर व एसपी जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम लिंगापुर व वरदली पहुंचकर ग्रामीणों से की चर्चा

Share this post with:

बीजापुर। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र यादव भोपालपटनम ब्लाक के अंतिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत वरदली एवं लिंगापुर पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा कर बुनियादि सुविधाओं की जानकारी ली।  वरदली के ग्रामीणों ने बुनियादि सुविधाओं की आवश्यकता से अवगत करवाया। गांव में बिजली, पेयजल, टावर जैसी समस्याओं की जानकारी कलेक्टर को दी और ग्रामीणों ने उनके समक्ष अन्य सुविधाओं की भी मांग की। तत्पश्चात् ग्राम पंचायत लिंगापुर का निरीक्षण किया मौके पर उपस्थित पटवारी, सचिव एवं सरपंच ने ग्राम पंचायत के संबंध में विस्तृत जानकारी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को दी।

कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने अनुविभागीय कार्यालय भोपालपटनम का कलेक्टर ने निरीक्षण किया।  पटवारी से सीमांकन, नामातंरण, बटवांरा संबंधित लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए उसे समय-सीमा में निराकृत करने की दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्राम पंचायत लिंगापुर में इन्द्रावती नदी का भी जायजा लिया। ग्राम पंचायत लिंगापुर में इन्द्रावती नदी पर उतरने के लिए सीसी का रैम्प अप्रोच रोड़ एवं सीढ़ी बनायी गई है, जिसकी तारीफ कलेक्टर ने की और घाट एवं नदी को स्वच्छ रखने का निर्देश दिए। साथ ही भोपालपटनम के तहसील कार्यालय का भी अवलोकन कर तहसीलदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान भोपालपटनम एसडीएम यशवंत नाग सहित अन्य विभागीय अमला मौजूद थे।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web