CNIN News Network

मध्यप्रदेश में श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ

14 Mar 2024   71 Views

मध्यप्रदेश में श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ

Share this post with:

 

0-पर्यटकों को प्रदेश के भीतर हवाई मार्ग के जरिए तीव्र यात्रा का माध्यम मिलेगा

0-मप्र पर्यटन बोर्ड द्वारा पीपीपी मोड पर किया जाएगा इसका संचालन

भोपाल। मुख्यमंत्री डां मोहन यादव ने गुरुवार को स्टेट हैंगर में अयोजित कार्यक्रम में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा एवं पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत विभिन्न शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी। शुरुआत में आठ सीटर वाले दो ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट चलाए जाएंगे। प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों के अलावा हवाई पट्टियों को भी इससे जोड़ा जाएगा। प्रारंभिक चरण में भोपाल, जबलपुर, रीवा, खजुराहो, उज्जैन और पमचढ़ी को धार्मिक पर्यटन हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। इसका दायरा बढ़ा कर आने वाले समय में पर्यटकों की मांग के अनुसार अन्य शहरों को जोड़ा जाएगा.

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने इस मोके पर कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण दिन है। इन हवाई सेवाओं के शुरू होने से प्रदेश में धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा, रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। प्रकृति ने मध्य प्रदेश को बहुत उपहार दिए हैं। हमें इसका संरक्षण करना है। पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बने पहले यात्री। वह भोपाल के स्टेट हैंगर से हेलिकाप्टर के जरिए ओंकारेश्वर रवाना हुए, जहां वह ममलेश्वर महादेव के दर्शन करेंगे उसके बाद वहां से उज्जैन पहुंचेंगे व महाकाल के दर्शन करेंगे। 

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web