CNIN News Network

मध्यप्रदेश में बदला मौसम, कई जिलों में बारिश और ओले गिरे,

27 Feb 2024   46 Views

मध्यप्रदेश में बदला मौसम, कई जिलों में बारिश और ओले गिरे,

Share this post with:

 

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी के कारण सोमवार को छिंदवाड़ा, बैतूल समेत कई जिलों में वर्षा के साथ ओले भी गिरे। छिंदवाड़ा में तो मानसून की तरह झमाझम वर्षा हुई। करीब आधे घंटे में एक इंच वर्षा दर्ज की गई। किसानों के अनुसार बारिश और ओलों के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है। मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ जिलों में ओलों के साथ बारिश हुई। ओलों के कारण गेहूं, सरसों और चना फसल पर असर पड़ा है। आज दमोह के साथ सतना आदि जिलों में भी बारिश हुई।

बैतूल में ओले की चादर बिछ जाने से चारों तरफ कश्मीर जैसा दृश्य नजर आने लगा। बरेठा घाट क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि होने से हर ओर ओले ही दिख रहे थे। सिवनी और मंडला में भी वर्षा हुई। वहीं, भोपाल और नर्मदापुर समेत कई जिलों में बादल छाए रहे, जिससे दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आने का सिलसिला शुरू होने से मंगलवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में भी वर्षा और ओले गिरने के आसार हैं। हालांकि इस दौरान इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में सिर्फ बादल बने रह सकते हैं।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web