CNIN News Network

भूपेश सरकार नक्सलवाद को बढ़ावा देते रहे, साय सरकार ने चार माह में ही 50 नक्सलियों को ढेर कर दिया

01 May 2024   32 Views

भूपेश सरकार नक्सलवाद को बढ़ावा देते रहे, साय सरकार ने चार माह में ही 50 नक्सलियों को ढेर कर दिया

Share this post with:

00 नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, दो साल में छग से नक्सलवाद समाप्त कर देंगे
कोरबा। कटघोरा के मेला ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चैतुरगढ़ की आदिशक्ति महिषासुर मर्दिनी को नमन करते हुए कहा कि थोड़ा विलंब हो गया, गर्मी भी हो गई है। धूप में लोग खड़े हैं. सभी लोगों को प्रणाम कर विलंब होने की क्षमा चाहता हूं। शाह ने कहा कि भूपेश सरकार नक्सलवाद को बढ़ावा देती रहे, वहीं विष्णुदेव साय की सरकार बनने और विजय शर्मा के गृहमंत्री बनने के बाद चार माह में 50 लोगों को ढेर कर दिया गया और 350 लोगों ने सरेंडर किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने झारखंड, ओडिशा बिहार, मध्य प्रदेश से नक्सलवाद समाप्त किया है। छत्तीसगढ़ छूट गया, पर नरेन्?द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, दो साल में नक्सलवाद समाप्त कर देंगे।
उन्होंने लोगों से पूछा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था कि नहीं, लेकिन मंदिर के मसले को कांग्रेस लटकाए रही। छत्तीसगढ़ ने 11 में 9 सीट देकर दूसरी बार नरेन्द्र मोदी को पीएम बनाया और उन्होंने 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर बनाकर उन्हें स्थापित किया। 500 साल बाद हम भाग्यवान लोगों का दिन आया जब हमने रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक को देखा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सोनिया, खरगे और राहुल बाबा को निमंत्रण भेजा, पर कोई भी प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में कहा था कि हमारी सरकार दलित, गरीब आदिवासी की होगी। 10 वर्ष में ढेर सारे काम किए, हर गरीब को घर, नल, गैस सिलेंडर, पांच लाख तक बीमा, हर व्यक्ति को पांच किलो हर माह राशन दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया है।
शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मतलब गरीब के कल्याण की चिंता करना, जनजातियों के सम्मान की चिंता करना है। कांग्रेस संसद में नहीं रहती और यहां भी नहीं रहती। हमें नहीं मालूम कहां रहती है। उन्होंने कहा कि कोरबा के विकास की जिम्मेदारी मोदी पर छोड़ दीजिए। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की झूठ बोलने की नियति बन गई है। फेक वीडियो बनाकर प्रचारित किया जा रहा है। बहुमत होने के बाद भी हमने आरक्षण नहीं हटाया। इसका उपयोग हमने राम मंदिर बनाने, धारा 370 हटाने, नोटबंदी व ट्रिपल तलाक को हटाने में उपयोग किया। शाह ने कहा हम एससी, एसटी समेत अन्य आरक्षण नहीं हटाएंगे, बल्कि कांग्रेस को भी नहीं हटाने देंगे। कांग्रेस कार्यकाल में आदिवासी के लिए ठोस कदम नहीं उठाया। बिरसा मुंडा की जयंती मना कर आदिवासी वर्ग को सम्मान दिया। मोदी ने आदिवासी बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बना कर आदिवासियों का सम्मान किया।
खरगे कहते हैं कि मोदी आएंगे तो गरीब को नुकसान होगा। 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का फायदा हुआ अथवा नहीं। 12 करोड़ शौचालय से फायदा हुआ अथवा नहीं। 14 करोड़ को नल से जल दिया, फायदा मिला की नहीं। 60 करोड़ लोगों को पांच लाख तक स्वास्थ्य लाभ के लिए राशि दिया। यह फायदा है अथवा नहीं। शाह ने कहा कि खरगे एक परिवार के लिए क्यों झूठ बोल रहे हैं। चार जून के बाद ठीकरा आपके सिर पर फूटने वाला है। ये किसी के नहीं होती है, बड़ी लंबी सूची है। इसमें आप भी शामिल हो जाएंगे। आपके पद की भी बलि चढऩे वाली है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web