CNIN News Network

तेंदूपत्ता के नगद भुगतान में पूरी पारदर्शिता बरतें, सभी तेंदूपत्ता संग्राहकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करें - लखमा

02 Jun 2023   258 Views

तेंदूपत्ता के नगद भुगतान में पूरी पारदर्शिता बरतें, सभी तेंदूपत्ता संग्राहकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करें - लखमा

Share this post with:

00 बरसात के पूर्व निर्माण कार्य को शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश
रायपुर। प्रदेश के उद्योग, वाणिज्यकर एवं आबकारी मंत्री तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान जिले में संचालित विकास कार्याे की समीक्षा बैठक ली। जिसमें तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान पूरी पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिए। बैठक में मनरेगा अन्र्तगत सृजित मानव दिवस मजदूरी के भुगतान आधार पेमेंट स्वीकृत आंगनबाड़ी पीडीएस एवं पंचायत भवन के निर्माण कार्य की प्रगति सहित मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना का कार्य स्कूल खुलने से पहले सभी मरम्मत कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। गौठानों में नियमित रूप से आजीविकामूलक कार्य संचालित करने एवं महिला समूह को आत्मनिर्भर बनाने सभी जिला स्तर के अधिकारी नियमित रूप से गौठानों का निरीक्षण कर समूह की महिलाओं को प्रेरित करने के निर्देश दिए। महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के शेष निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने एवं रीपा में संचालित गतिविधियों गोबर पेंट, ईमली चपाती, पापड़, दलिया, टोरा तेल मिल का बेहतर संचालन कर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में विभिन्न एजेंडाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर समीक्षा किया गया जिसमें समाज कल्याण विभाग अन्र्तगत पेंशन योजना, दिव्यांगजनों की सहायक उपकरण प्रदाय, सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण राशन विरतण, प्रधानमंत्री आवास, नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी, वन अधिकार पत्र वितरण, खाद-बीज का वितरण, पोषण बाड़ी विकास योजना, जिले में संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं के बारें में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का समुचित क्रियान्वयन का कुपोषण में कमी लाने के आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए। वहीं सड़क, पुल-पुलिया के शेष बचे निर्माण कार्यों को शीघ्रतापूर्वक पूर्ण करने का निर्देश दिए।
जीवनदीप समिति की बैठक मे कायाकल्प की राशि का समुचित उपयोग करने, अस्पताल में आवश्यक मरम्मत कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने सहित बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त स्टाफ एवं दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) के समीक्षा के दौरान विभागों एवं ऐजेंसियों को स्वीकृत सड़क, पुल-पुलिया, भवन मरम्मत सहित सभी प्रकार के कार्याे को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कार्याे की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडिय़म, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम सदस्य श्री बसंत राव ताटी, श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे, बीज निगम के सदस्य श्री इम्तियाज खान, सहित जिला पंचायत के सदस्यगण, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सदस्यगण कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, एसपी श्री आंजनेय वाष्र्णेय, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, डीएफओ श्री अशोक पटेल सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web