CNIN News Network

यूजी नीट परीक्षा आज,गाइडलाइन का पालन जरूरी

05 May 2024   186 Views

यूजी नीट परीक्षा आज,गाइडलाइन का पालन जरूरी

Share this post with:

    

  0- नीट परीक्षा के लिए प्रदेश में लगभग 40 हजार

रायपुर। शासकीय और निजी मेडिकल कालेजों में प्रवेश के लिए यूजी नीट प्रवेश परीक्षा देशभर में आज होगी। छत्तीसगढ़ में भी रायपुर सहित बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एम्स के अलावा प्रदेश के 10 शासकीय और तीन निजी कालेजों में 1,910 सीटों में छात्रों को प्रवेश मिलेगा। नीट परीक्षा के लिए प्रदेश में लगभग 40 हजार और देशभर में लगभग 24 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया है।

परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी। परीक्षार्थियों को एक बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश शुरू हो जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यूजी नीट परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। परीक्षा के दौरान परेशानी से बचने के लिए छात्रों को एनटीए की गाइडलाइन फालो करना चाहिए। परीक्षा केंद्र में फुल स्लीव्स कपड़े पहनकर न जाएं, परीक्षा केंद्र में घुसने नहीं दिया जाएगा। इसी तरह परीक्षा केंद्र में ट्रांसपेरेंट पानी बाटल लेकर जाएं। परीक्षा केंद्र में जाने के बाद जिस टेबल-कुर्सी में बैठकर परीक्षा देना है, उसे चेक करें।

ओएमआर पर स्याही न लगने पाए-

परीक्षा के बीच में इन्विजिलेटर बीच में थंब इंप्रेशन लेने के लिए आपके पास आएंगे। ध्यान रखें कि इसकी इंक ओएमआर पर न लगे। परीक्षा के पहले और आखिरी 30 मिनट में परीक्षार्थी को किसी भी तरह का ब्रेक नहीं दिया जाएगा। पेपर खत्म हो जाने के बाद अपनी ओएमआर शीट (ओरिजिनल और आफिस कापी, दोनों) जमा करना न भूलें। आप अपने साथ सिर्फ टेस्ट बुक लेकर जा सकते हैं। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके द्वारा जमा की गई शीट पर आपके और एग्जामिनर, दोनों के स्पष्ट हस्ताक्षर हों। प्रवेश पत्र के साथ ही फोटो आइडी साथ में अवश्य ले जाएं। 

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web