CNIN News Network

रायपुर रेल मंडल गर्मी के सीजन में सस्ती कीमत पर उपलब्ध करवा रही है स्वच्छ भोजन

27 Apr 2024   19 Views

रायपुर रेल मंडल गर्मी के सीजन में सस्ती कीमत पर उपलब्ध करवा रही है स्वच्छ भोजन

Share this post with:

रायपुर। रायपुर रेल मंडल में गर्मी के मौसम में यात्रा करने वाले यात्रियों को किफायती भोजन के लिए स्टेशन पर भारतीय रेलवे, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन आईआरसीटीसी के साथ मिलकर यात्रियों विशेषकर अनारक्षित कोचों में यात्रियों की सेवा के लिए सस्ती कीमत पर स्वच्छ भोजन उपलब्ध करवा रही है।

गर्मी के छुट्टियों के मौसम में यात्री यातायात में वृद्धि के समय रेलवे अनारक्षित डिब्बों के यात्रियों के लिए सुविधाजनक और बजट-अनुकूल भोजन विकल्प व्यवस्था की है। अनारक्षित डिब्बों सामान्य श्रेणी कोच में यात्रा करने वालों को भोजन, नाश्ते की आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ये भोजन प्लेटफार्म पर सामान्य द्वितीय श्रेणी जीएस कोच के पास सुविधाजनक रूप से स्थित काउंटरों पर उपलब्ध हो रहा है। आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए यह भोजन और नाश्ता-भोजन कॉम्बो प्लेटफार्मों पर सामान्य द्वितीय श्रेणी जीएस कोचों के पास सुविधाजनक रूप से स्थित काउंटरों पर उपलब्ध है। यात्री सीधे इन काउंटरों से अपना भोजन खरीद सकते हैं । किफायती भोजन में यात्रियों को 20 रुपए में भोजन (07 पूड़ी175 ग्राम, सुखी आलू की सब्जी150 ग्राम, एवं आचार12 ग्राम) एवं 50 रुपए में भोजन-नाश्ता कॉम्बो मील, 200द्वद्य पानी 03 रुपए में व्यवस्था की है। ये काउंटर रायपुर मंडल में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के द्वारा रायपुर एवं दुर्ग स्टेशनो पर संचालित किए जा रहे हैं।

Share this post with:

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web