CNIN News Network

एमपी सरकार का पैसला..श्रद्धालुओं को हवाई जहाज से अयोध्या भेजा जाएगा

16 Jan 2024   41 Views

एमपी सरकार का पैसला..श्रद्धालुओं को हवाई जहाज से अयोध्या भेजा जाएगा

Share this post with:

 

* एमपी में चिह्नित श्रीराम वन गमन पथ के 23 स्थलों का विकास करना है

*  सीएम बोले-सपनों, संकल्पों और भरोसे की यात्रा बनी विकसित भारत संकल्प यात्रा

सतना/चित्रकूट। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव श्रीरामचंद्र वनगमन पथ न्यास की पहली बैठक शुरू हुई। बैठक में मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर- बैंगलोर हवाई सेवा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर बधाई देते हुए कहा कि भगवान सूर्य का उतरायण होना हमारे लिए बहुत शुभ। सरकार का तोहफा मिला है, अब श्रद्धालुओं को हवाई जहाज से अयोध्या भेजा जाएगा। राम वन गमन पथ पर विशेष बजट भी जारी कर दिया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा सपनों, संकल्पों और भरोसे की यात्रा बन गई है। कलेक्टर, संबंधित विभाग और जिलों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने आज सतना जिले के पटनाखुर्द में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री यादव ने हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत हितलाभ और बेटियों को उपहार वितरित किए। इस अवसर पर राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, महापौर योगेश कुमार, पूर्व मंत्री राम खेलावन सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहे।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web