CNIN News Network

एमपी में थमें ट्रकों व बसों के पहिए

01 Jan 2024   86 Views

एमपी में थमें ट्रकों व बसों के पहिए

Share this post with:

 

भोपाल । हिट एंड रन केस को लेकर केंद्र सरकार के नए कानून के विरोध में भोपाल से निकलने वाले हाइ-वे पर रविवार देर रात ट्रकों के पहिए थम गए। यात्री बसों के चालकों ने भी हड़ताल शुरू कर दी। इंदौर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम मार्ग पर जो ट्रक थे, वहां चालकों ने खड़े कर दिए। वहीं कई यात्री बसें भी चालकों ने नहीं चलाईं। नए वर्ष के पहले दिन ट्रक, यात्री बसों समेत स्कूल बसों के पहिए थमे रहे। अब पेट्रोल पंपों पर भी भीड लगने लगी है।

ट्रक और बस चालकों की हडताल के चलते हुए शहर में पेट्रोल टेंकर नहीं आने के कारण धीरे धीरे पेट्रोल खत्?म होता जा रहा है। इसके अलावा कुछ लोग यह स्थिति देखकर जरुरत से ज्यादा पेट्रोल अपने वाहन में डाल रहे है, इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।

भोपाल सिटी बस सेवा बंद है, हालांकि भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड(बीसीएलएल) व निजी बस मालिकों का कहना है कि चालकों से आग्रह किया गया है कि बसों का संचालन करें। बीसीएलएल के प्रवक्ता संजय सोनी ने बताया कि सभी बस आपरेटर और चालकों को बसों का संचालन करने के लिए समझाया गया है। हमारा प्रयास है कि चालकों से बसों का संचालन कराए, जिससे लोगों को आवागन में परेशानी न हो।

बता दें कि आल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा था, जिसमें हिट एंड रन केस को लेकर लाए गए नए कानून का विरोध किया था। साथ ही कानून को वापस लेने की मांग की थी। ट्रकों के ड्राइवर अपने वाहन खड़े करके जा रहे हैं।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web