CNIN News Network

लापरवाही बिजली विभाग की.. हादसे का कर रहे हैं इंतजार

27 Apr 2024   44 Views

लापरवाही बिजली विभाग की.. हादसे का कर रहे हैं इंतजार

Share this post with:

 

* पुराना चंगोराभाठा अरूण महाराज निवास के पास लटक रहा है विद्युत पोल

रायपुर। एक ओर प्रचारित किया जा रहा है कि शहर के मुख्य मार्गो से झूलते लटकते तार हटा लिए गए हैं व्यवस्थित हो गये है बिजली खंभे व तार लेकिन शहर के कई ऐसे रिहायशी इलाके हैं जहां पर ऐसे लटकते तार व गिरने की कगार पर झुके खंभे संभावित हादसे का इंतजार कर रहे हैं। शिकायतों पर बिजली विभाग कुछ करने तैयार नहीं हैं।

पुराना चंगोराभाठा ,अरूण महाराज निवास के पास शीतला मंदिर के  पीछे चंगोराभाठा में विगत एक साल से विद्युत पोल पूरी तरह से यू आकार मे लटक गया है। यह पोल आखिरी होने के कारण सपोर्ट तार भी काफी दिनों से टूट चुका है। चंगोराभाठा बिजली आफिस को अनेको बार शिकायत दर्ज की जा चुकी है, किन्तु वहां से कर्मचारी आकार देखकर केवल यह कह कर चले जाते हैं कि हेड आफिस से बजट मंगाना पड़ेगा मतलव वे अपना बला टाल जा रहे हैं। इसकी शिकायत विद्युत मंडल के पोर्टल भी आनलाईन  दर्ज करायी गई है। वार्ड के पार्षद से भी शिकायत की गई है। यह पोल कभी भी जमीन में गिर सकता है।  विभाग के एई साहू से भी दूरभाष पर जानकारी दी गई है। स्थिति जस का तस है। गर्मी के दिनों में लगातार घटनाएं हो रही हैं आगे बरसात आने से पहले यदि इसका मरम्मत नहीं किया गया तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है क्योकि आसपास के घरें सटे हुए हैं और संकरी सड़कों पर ही आना जाना होता है। स्थानीय नागरिकों में काफी आक्रोश है उन्होने कह दिया है यदि कोई घटना होती है तो इसके लिए बिजली विभाग जिम्मेदार होगा। 

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web