CNIN News Network

मनरेगा की पारिश्रमिक बढ़ाने मजदूरों ने किया राजनांदगांव-डोंगरगांव स्टेट हाईवे जाम

28 Mar 2024   30 Views

मनरेगा की पारिश्रमिक बढ़ाने मजदूरों ने किया राजनांदगांव-डोंगरगांव स्टेट हाईवे जाम

Share this post with:


00 एसडीएम और अन्य अधिकारियों की समझाईश के बाद समाप्त हुआ चक्काजाम
राजनांदगांव। डोंगरगांव ब्लॉक के अर्जुनी ग्राम पंचायत के सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने गुरुवार को मनरेगा की पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग को लेकर राजनांदगांव - डोंगरगांव स्टेट हाईवे में चक्कजाम कर दिया। जानकारी मिलते ही एसडीएम और अन्य अधिकारी वहां पहुंचे और काफी समझाईश के बाद चक्काजाम समाप्त किया। चक्काजाम की वजह से दोनों ओर गाडिय़ों की लंबी कतारें लग गई थी। 
लोकसभा चुनाव के दौरान अचानक चक्काजाम होने की खबर मिलने से जिला प्रशासन सकते में आ गया और तत्काल डोंगरगांव एसडीएम मनोज मरकाम और थाना प्रभारी उपेन्द्र शाह मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि काफी बड़ी संख्या में मजदूरों ने राजनांदगांव-डोंगरगांव मार्ग पर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं। जब उनसे इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वे डोंगरगांव ब्लॉक के अर्जुनी ग्राम पंचायत से आए हैं और मनरेगा की पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग को लेकर चक्काजाम कर रहे है। इसके बाद एसडीएम और अन्य अधिकारियों लोकसभा चुनाव के बाद उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया, फिर मजदूरों ने अपना चक्काजाम समाप्त किया। इस दौरान दोनों छोर पर गाडिय़ों की काफी लंबी कतारें लग गई थी, चक्काजाम समाप्त होने के बाद अब स्थिति सामान्य है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web