CNIN News Network

स्वामी आत्मानंद स्कूल के संविदा कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं

18 May 2024   47 Views

स्वामी आत्मानंद स्कूल के संविदा कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं

Share this post with:


रायपुर। प्रदेश में 403 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूलों में लगभग पांच हजार संविदा कर्मचारियों को विगत तीन माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है, वहीं इन स्कूलों में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ शासकीय कर्मचारियों को प्रतिमाह वेतन मिल रहा है, जिसको लेकर छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने नवपदस्थ संचालक महोदया दिव्या मिश्रा को पत्र लिखकर तत्काल राशि आंबटित करने की मांग की गई है।
श्री पॉल ने बताया कि पांच हजार संविदा कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। शिक्षकों के समक्ष पारिवारिक समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। कई शिक्षकों का बैंक का लोन है, उनके बच्चों के स्कूलों की फीस और घर के अन्य खर्चो को लेकर अब वे चिंतत हो रहे है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इन संविदा कर्मचारियों को समय पर प्रतिमाह वेतन देने गंभीर नहीं है। विडंबना है कि ऐसी परिस्थिति में भी विभाग इन शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की अपेक्षा रख रहा है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web