CNIN News Network

आईएमए,जैन सोशल ग्रुप,एम्स ने संयुक्त रूप से किया सीपीआर शिविर का आयोजन

17 Apr 2024   35 Views

आईएमए,जैन सोशल ग्रुप,एम्स ने संयुक्त रूप से किया सीपीआर शिविर का आयोजन

Share this post with:

रायपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर और जैन सोशल ग्रुप द्वारा एम्स रायपुर केसहयोग से भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के अंतर्गत रविवर  14 अप्रैल को स्वास्थ्य जागरूकता,आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा व सीपीआर ट्रेनिंग शिविर का आयोजन जैन दादाबाड़ी एम जी रोड रायपुर में किया गया।

इस शिविर में लोगों को जानकारी दी गई कि घर , ऑफिस या सड़क में किसी भी स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति में हॉस्पिटल पहुँचते तक क्या सावधानी रखनी चाहिए, क्या इमरजेंसी की दवा देनी चाहिए, और क्या नहीं करना चाहिए यह बताया गया। एक्सीडेंट होने पर या बेहोश होने पर मरीज़ को हॉस्पिटल किस प्रकार शिफ्ट करना चाहिए यह बताया गया । साँप व किसी अन्य जानवर द्वारा काटने पर तुरंत क्या करना और क्या नहीं करना यह बताया गया। इस शिविर में जीवन रक्षक सीपीआई ( कार्डीओपल्मनेरी रेससिटेशन) बारे में बताया गया कि कैसे इस प्रक्रिया से मरीज़ की जान बचाई जा सकती है। सीपीआर किया जाता है इसका व्यक्तिगत प्रशिक्षण इस शिविर में विशेषज्ञों के द्वारा दिया गया। इसके लिए एम्स रायपुर से विशेष रूप से ट्रेनर व पुतले) उपलब्ध कराए गए।इस शिविर में आम लोगों के अलावा सीआरपीएफ़ के जवानो ने भी भाग लिया और सीपीआर का प्रशिक्षण लिया।

इस शिविर में शहर के अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अशोक भट्टर, आईएमए रायपुर अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता, डॉ संजय शर्मा डॉ दिनेश मिश्रा, डॉ संजय शर्मा,डॉ सुभाष अग्रवाल,डॉ सुधा त्रिवेदी, डॉ शम्भूनाथ बनर्जी, डॉ सुधीर टिचकूले, एम्स रायपुर के डीन डॉ आलोक अग्रवाल, डॉ विकास अग्रवाल, डॉ ज्योतिर्मय चंद्राकर, डॉ सुनील जैन,डॉ अभिनव शुक्ला, डॉ विवेक गोयल,डॉ अनीश गोलछा, डॉ जय श्री घाटे व अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवाए दी।डॉ महेश सिन्हा के मार्गदर्शन में यह शिविर सम्पन्न हुआ। इस शिविर के प्रभारी डॉ अनिल जैन थे। जैन सोशल ग्रूप के अध्यक्ष निलेश बोथरा व सचिव पंकज कांकरिया का इस शिविर में विशेष योगदान रहा। 

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web