CNIN News Network

भाठागांव बस स्टैंड से दौड़ेगी 21 ई-बसें जल्द

25 Apr 2024   52 Views

भाठागांव बस स्टैंड से दौड़ेगी 21 ई-बसें जल्द

Share this post with:


00 अब पासपोर्ट की तर्ज पर बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस
रायपुर। परिवहन सचिव एस. प्रकाश और अपर परिवहन आयुक्त श्री डी. रविशंकर ने आज भाठागांव अंतर्राज्जीय बस स्टैंड का निरीक्षण किया। बस स्टैंड से 21 ई-बसों का संचालन किया जाएगा। जिसके लिए ढ़ाई एकड़ जमीन का चिंहाकन किया गया है। उक्त जमीन का परिवहन सचिव व अपर परिवहन आयुक्त ने अवलोकन किया और नगर निगम व विद्युत विभाग को मूलभूत अधोसंरचनाएं विकसित करने के निर्देश दिए। साथ ही परिवहन सचिव व अपर परिवहन आयुक्त ने पंडरी के ड्राइविंग लाइसेंस सेंटर का निरीक्षण किया। 
पंडरी के ड्राइविंग लाइसेंस सेंटर में लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। आम नागरिकों से लाइसेंस बनाने के प्रक्रिया के बारे में बातचीत की। प्रक्रिया पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस प्रशिक्षण कार्य को देखा। इसके साथ ही सिटी सेंटर के केंद्र का निरीक्षण कर लाइसेंस मुद्रण कार्य की जानकारी ली। अब ड्राइविंग लाइसेंस भी पासपोर्ट की तर्ज बनाया जाएगा। इसकी प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। सिंगल विंडो के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाएगा। इस अवसर पर उप परिवहन आयुक्त श्री मनोज धुव रायपुर आरटीओ श्री आशीष देवांगन, व एआरटीओ श्री प्रतीक शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web