CNIN News Network

अब अपने शहर की आधारभूत संरचना भी कंप्यूटर पर आनलाइन देख सकेंगे

25 Feb 2024   67 Views

अब अपने शहर की आधारभूत संरचना भी कंप्यूटर पर आनलाइन देख सकेंगे

Share this post with:

 

भोपाल। मध्यप्रदेश की जनता अब अपने शहर की आधारभूत संरचना भी कंप्यूटर पर आनलाइन देख सकेगी। इसके लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग वन सिटी-वन मैप डिजिटल प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। उक्त जानकारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक वीडियो जारी कर दी। विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया के माध्यम से जनता के साथ पारदर्शी सरकार काम कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के मार्गदर्शन में 'वन सिटी-वन मैप' डिजिटल प्रोग्राम शुरू कर रहे हैं। अर्बन डाटा एनालिटिक्स के माध्यम से प्रदेश के सारे शहरों में घर की अधोसंरचना कंप्यूटर पर देख सकेंगे। सड़के कैसी हैं, पाइप लाइन कहां डली है, ड्रेनेज सिस्टम कैसा है, उसमें आम जनता सुझाव भी दे पाएगी। जीआइएस आधारित डाटा एनालिटिक सेंटर भोपाल स्थित नगरीय प्रशासन एवं विकास पालिका कार्यालय में स्थापित किया जाएगा।

- प्रदेश के सभी नागरिकों को शहरी क्षेत्र से जुड़ी सुविधाएं जैसे सड़कों, शहरी परिवहन व्यवस्था, पानी की पाइप-लाइन, सार्वजनिक शौचालय इत्यादि की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी।

- नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक निकाय के लिये वन सिटी-वन मैप तैयार किया जाएगा। इसके माध्यम से इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं की जानकारी सिंगल मैप से प्राप्त की जा सकेगी और डाटा विश्लेषण के आधार पर नागरिकों के लिए और बेहतर समन्वय के साथ योजनाएं बनाने, क्रियान्वयन और मानीटरिंग में मदद मिलेगी।

- शहरी क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के जियो टैग डाटा का प्रयोग करते हुए प्रदेश स्तर पर मानीटरिंग के लिये सिंगल डैशबोर्ड बनाया जायेगा।

- शहरी नियोजन और शहरी क्षेत्र में होने वाली निर्माण गतिविधियों पर सैटेलाइट और ड्रोन इमेज के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी, जिससे अवैध निर्माण चिन्हित करने में आसानी होगी।

- नगरीय क्षेत्र की सभी संपत्तियों की जियो लोकेशन और संपत्ति आइडी के साथ मैप पर चिन्हित करने का कार्य होगा।

- वाटर और सीवरेज परियोजनाओं के क्रियान्वयन से पहले साइट की उपयुक्तता और नागरिकों तक पहुंच जैसी सुविधाओं का बेहतर अध्ययन किया जाएगा।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web