CNIN News Network

अवैध क्लिनिक व मेडिकल स्टोर किया गया सीलबंद, संचालक फर्जी डाक्टर फरार

16 May 2024   83 Views

अवैध क्लिनिक व मेडिकल स्टोर किया गया सीलबंद, संचालक फर्जी डाक्टर फरार

Share this post with:


जगदलपुर। विकासखंड बकावंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सतोसा में दीपांकर मंडल नामक व्यक्ति द्वारा पिछले कई वर्षों से अवैध क्लिनिक व मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा था। विभागीय जांच में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक व मेडिकल स्टोर के संचालन के लिए आवश्यक पंजीयन भी नही होना पाया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी हरीश मरकाम व तहसीलदार बकावंड के मार्गदर्शन में आज गुरूवार को कार्यवाही के दौरान ग्राम पटवारी, सरपंच, कोटवार व अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे। जबकि फर्जी झोला छाप डाक्टर दीपांकर मंडल मौके से फरार हो गया था। सत्यापन पश्चात ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा बनाकर अवैध रूप से संचालित क्लिनिक व मेडिकल स्टोर को सीलबंद कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपांकर मंडल ने गांव के एक व्यक्ति के दुकान किराये में लेकर विगत कई वर्षों से ग्राम सतोष में अवैध क्लिनिक व मेडिकल स्टोर का संचलन कर रहा था। मंडल प्राईमरी हेल्थ केयर सेंटर के नाम से प्रिस्क्रिप्शन पैड भी जांच के दौरान बरामद किया गया। वहीं अवैध मेडिकल स्टोर में सामान्य सर्दी खांसी की दवाईयों के अतिरिक्त मलेरिया और अन्य संवेदनशील एंटी बायोटिक दवा भी बरामद किये गये। अवैध क्लिनिक में डेंटल ट्रीटमेंट चेयर व अनेक डेंटल ट्रीटमेंट इंस्ट्रूमेंट भी पाए गए। जांच दल ने डस्टबिन में इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन, वायल, आईव्ही ड्रिप, सिरींज भी बरामद किया गया है। जांच के दौरान ग्रामीणों से यह भी ज्ञात हुआ कि फरार फर्जी झोला छाप डाक्टर दीपांकर मंडल के द्वारा सामान्य मरीजों के अलावा दांतों से संबंधित मरिजों का भी ईलाज किया जाता था। उसके एवज में वह मरीजों से 500 से 1000 रुपए तक फीस वसूलता था।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web