रायपुर। राजधानी के रेलवे स्टेशन में तीन माह पूर्व हुई मोबाइल चोरी के दो आरोपियों को जीआरपी पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया । पुलिस इन आरोपियों को महाराष्ट्र से आज सोमवार को यहां न्यायालय में पेश किया गया। इनमें से एक आरोपी ने टिकट बुकिंग काउंटर के पास से अगस्त माह में यात्री का मोबाइल चोरी किया था। जीआरपी प्रभारी राजकुमार बोर्झा ने बताया कि इस मामले में पकड़े गए दोनों आरोपी महाराष्ट्र भंडारा जिले के रहने वाले हैं। मुख्य आरोपी प्रवीण मनगटे (40) है, जो टेकेपार, जिला भंडारा जिले के टेकेपार दूसरा आरोपी सूरज (28) टोडमागरी का रहने वाला है। सूरज ने प्रवीण द्वारा चोरी किए गए मोबाईल को खरीदा था। घटना 24 अगस्त को रात्रि 10 बजे टिकट बुकिंग काउंटर के पास की थी। प्रार्थी संदीप टोले (49) निवासी डीडीनगर रायपुर, रायपुर से नागपुर जाने के लिए स्टेशन पहुंचा था। इस दौरान आरोपी प्रवीण ने उसका मोबाइल पार किया था।