दंतेवाड़ा। पुलिस व सुरक्षाबल के लगागातर बढ़ रहे दबाव के चलते आज मलांगिर एरिया कमेटी में सक्रिय नहाड़ी क्षेत्र के डीएकेएमएस अध्यक्ष सन्ना हेमला पुलिस अधीक्षक के सामने हथियार डाल दिए। सरकार की पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित सन्ना हेमला ने अपने संगठन का साथ छोड़ दिया। हेमला नहाड़ी, मड़पारा थाना अरनपुर का रहने वाला बताया जाता है। आत्मसमर्पित माओवादी सन्ना हेमला वर्ष 2010 से माओवादी संगठन में कमाण्डर देवा के कहने पर जनमिलिशिया सदस्य के रूप में भर्ती हुआ था और दल के लिये सक्रिय रूप से काम कर रहा था, दो वर्ष बाद माओवादी ने उसे ग्राम नहाड़ी क्षेत्र का डीएकेएमएस अध्यक्ष बनाया गया साथ ही वर्तमान में ग्राम नहाड़ी क्षेत्र के जनमिलिशया की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। गांव में माओवादियों के बडे लीडर के आने पर आस-पास के गावों वालो को एकत्रित करना, भोजन की व्यवस्था करना, रोड़ खोदना, पुलिस की रेकी करने, स्पाईक लगाने तथा गावं में नक्सली विचार धारा का प्रचार प्रसार करने का काम करता था। पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद डीएकेएमएस अध्यक्ष सन्ना हेमला ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुडने का निर्णय लिया। नक्सली संगठन के एक सदस्य के बहकावे में लाकर आपराधिक दुनिया में शामिल हो गया था। नक्सली जीवन शैली तथा उनके खोखली विचारधारा से तंग आकर, मुख्य धारा में जुडऩे के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सूरज सिंह परिहार के समक्ष आत्मसमर्पण किया।