रायपुर। जिलाध्यक्ष खाद्य शाखा रायपुर में कार्यरत सहायक खाद्य अधिकारी श्री शाहनवाज खान का आज एक निजी चिकित्सालय में निधन हो गया। 62 वर्षीय शाहनवाज़ इसी साल अगस्त माह में सेवानिवृत्त होने वाले थे।वे पूर्व से डायबिटीज और ब्लडप्रेसर की बीमारी से पीडि़त थे। वे कोरोना संक्रमित हो गए थे। खाद्य विभाग के सभी अधिकारियों निरीक्षकों ने मृतात्मा को श्रद्धांजलि दी है।