• Home
  • छत्तीसगढ़
  • राजधानी
  • देश - विदेश
  • राजनीति
  • मनोरंजन
  • खेल

केन्द्र सरकार, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा मदद करने के बजाय राज्यों की आपदा में अवसर की तलाश कर रहे है - कांग्रेस

केन्द्र सरकार, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा मदद करने के बजाय राज्यों की आपदा में अवसर की तलाश कर रहे है - कांग्रेस,
33 Views     08-04-2021


00 कोरोना टीकाकरण की आयु 18 वर्ष किये जाने की मुख्यमंत्री के प्रस्ताव को कांग्रेस का समर्थन
रायपुर।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और भाजपा नेताओं के ट्वीट और बयानों पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, जरूरत इस बात की है उन राज्यों को मदद दी जायें। आज मिलकर कोरोना महामारी से लडऩे के समय है लेकिन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से लडऩे में लगे है। इसके पहले भी जब-जब भारत में किसी राज्य में भूकंप, बाढ़ या किसी तरीके की आपदा आई है तो ऐसे समय केन्द्र सरकार ने उन राज्यों की और उन राज्यों में रहने वालों की मदद की। लेकिन अब तो इंतिहा हो गई है। केन्द्र सरकार और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा मदद करने के बजाय राज्यों की आपदा में अवसर की तलाश कर रही है यह बेहद दुर्भाग्यजनक स्थिति है। यह समय राजनीति का नहीं है।
त्रिवेदी ने कहा है कि कल रात ही तो 10 लाख कोरोना वैक्सीन छत्तीसगढ़ तो भेजी गयी। कल रात को भेजी गयी और आज दोपहर से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ट्वीट पर ट्वीट करने में लग गये। छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना की समस्या से निपटने के लिये अपने संसाधनों से काम कर रहा है। छत्तीसगढ़ में बढ़ते संक्रमण से लडऩे में राज्य सरकार को मदद की जरूरत है। जरूरत इस बात की है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये वैक्सीनेशन का सुरक्षा कवर बढ़ाया जाये। छत्तीसगढ़ की जरूरत के अनुसार वैक्सीन उपलब्ध कराया जाये। वैक्सीनेशन को लेकर भाजपा द्वारा की जा रही राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है और छत्तीसगढ़ हित में नहीं है।
भाजपा की केन्द्र सरकार, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के छत्तीसगढ़ नेताओं द्वारा की जा रही राजनीति पर दुख व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा है कि देश में जब-जब किसी राज्य में संकट आपदा आती है तो केन्द्र सरकार उस राज्य के साथ खड़ी होती है। उस राज्य की मदद करती है। चाहे भूकंप हो, चाहे बाढ़ हो या अन्य किसी भी किस्म की परेशानी हो। लेकिन इस समय केन्द्र की मोदी सरकार ठीक उल्टा कर रही है। जिन राज्यों में संक्रमण बढ़ रहा है राजनैतिक कारणों से उन राज्यों की राज्य सरकारों को दोषी ठहराने का खेल खेला जा रहा है। ये तो राजनैतिक बदले की भावना है। ये तो किसी राज्य में किसी राज्य के वासियों पर आई आपदा में राजनीति का अवसर तलाशने की कोशिश है। यह बेहद गलत है, बेहद आपत्तिजनक है। आज जरूरत इस बात की है कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुये पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध कराया जाये। ताकि अधिक से अधिक लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो सके।
त्रिवेदी ने कहा है कि सिर्फ 10 लाख टीके आये है। छत्तीसगढ़ की जरूरत बहुत ज्यादा टीकों की है। क्योंकि टीका एक बार लगना फिर 4 से 8 हफ्ते में दूसरा टीका लगना इन सब में समय लगता है। ऐसे समय में प्राथमिकता के आधार पर छत्तीसगढ़ की मदद करने की बजाय यदि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ट्वीट-ट्वीट की राजनीति करने की कोशिश करेंगे तो यह न तो देश हित में है और न ही छत्तीसगढ़वासियों के हित में है। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव अभी बहुत दूर है। अभी जनहित में मौके का फायदा उठाने की मनोवृत्ति से भाजपा को बचना चाहिये। भाजपा इस महामारी के समय राजनैतिक प्रतिशोध की भावना से काम न करें।
विपक्ष के नेता एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार को सलाह दी है कि सरकार एक कमेटी बनाएं कोरोना से निपटने विपक्ष को उसमें रखे, विशेषज्ञों को रखें। उन्होंने कहा है कि बृजमोहन अग्रवाल को यह सलाह भाजपा की केंद्र सरकार को भी देनी चाहिए जिसेने लगातार कोरोना के मामले में एकतरफा बेतुके फैसले लिए हैं। लॉकडाउन जब किया था पूरे देश के मजदूरों को छत्तीसगढ़ के ही 6.50 लाख मजदूर देश के अलग-अलग संक्रमण वाले क्षेत्रों में फंसने के लिए मजबूर हो गए थे यह सलाह उन्होंने मोदी सरकार को क्यों नहीं दी। जिन्होंने नमस्ते ट्रंप जैसे कार्यक्रम आयोजित किये। जिन्होंने मध्यप्रदेश के निर्वाचित सरकार के गिरते तक लाकडाउन को रोक कर रखा। आज छत्तीसगढ़ में संक्रमण बढऩे के मामले हुए तो यह म्यूटेंट वायरस के कारण है और निश्चित रूप से इसमें छत्तीसगढ़ को हर प्रकार की सहायता करनी चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा इस पर राजनीति कर रही है।
त्रिवेदी ने कहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन की उम्र 45 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किये जाने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो मांग रखी है वो बिल्कुल सही मांग है। आज युवा वर्ग में भी जो कोरोना का इंफेक्शन हो रहा है। उसे देखते हुये पूरा परिवार का परिवार संक्रमित हो रहा है। इसे देखते हुये ये बहुत सही मांग है। और समय की जरूरत है। आज हमारी युवा पीढ़ी को कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण की सुरक्षा दिया जाना समय की मांग है। केन्द्र सरकार को इसे तत्काल स्वीकार करना चाहिए। कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा रखी गयी इस मांग का कांग्रेस पार्टी पूरा समर्थन करती है।

Related News
टेस्टिंग, वैक्सीनेशन, होम आइसोलेशन, मृतकों के अंतिम संस्कार हेतु जोशी होंगे नोडल अधिकारी ,
18 Views     12-04-2021
टेस्टिंग, वैक्सीनेशन, होम आइसोलेशन, मृतकों के अंतिम संस्कार हेतु जोशी होंगे नोडल अधिकारी
गृह मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की बिलासपुर में कोविड संक्रमण और बचाव व उपचार की अद्यतन स्थिति की समीक्षा,
15 Views     12-04-2021
गृह मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की बिलासपुर में कोविड संक्रमण और बचाव व उपचार की अद्यतन स्थिति की समीक्षा
मुख्यमंत्री सहायता कोष में संसदीय सचिव शोरी ने दिए एक लाख 11 हजार ,
15 Views     12-04-2021
मुख्यमंत्री सहायता कोष में संसदीय सचिव शोरी ने दिए एक लाख 11 हजार
वरिष्ठ प्रेस कर्मचारी निर्मला शर्मा का निधन,
22 Views     12-04-2021
वरिष्ठ प्रेस कर्मचारी निर्मला शर्मा का निधन
जगन्नाथ स्टोर्स ने एमआरपी से अधिक मूल्य पर बेचा गुड़ाखु, 25 हजार जुर्माने के साथ सील,
39 Views     12-04-2021
जगन्नाथ स्टोर्स ने एमआरपी से अधिक मूल्य पर बेचा गुड़ाखु, 25 हजार जुर्माने के साथ सील
कोरोना संकट के समय लोग घरों में रहकर बनाए त्यौहार - मुख्यमंत्री,
34 Views     12-04-2021
कोरोना संकट के समय लोग घरों में रहकर बनाए त्यौहार - मुख्यमंत्री
POPULAR NEWS
Image
24 साल की इस सिंगर ने तोड़े 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 'गैंगनम स्टाइल' को भी दी मात
22 Views     12-04-2021
Image
काजोल की बेटी नीसा देवगन ने मां के गानों पर स्कूल में किया शानदार डांस
30 Views     12-04-2021
Image
कोरोना के खिलाफ देश के पास एक और हथियार, रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी को मिली आपातकालीन मंजूरी
14 Views     12-04-2021
Image
विदेशों में काम करने वाले पाकिस्तानी कामगारों के भेजे धन से अर्थव्वस्था को मिल रही मदद
8 Views     12-04-2021
Image
महाराष्ट्र का मंदिर आया मदद के लिए सामने, 500 बेड का आइसोलेशन वार्ड, रसोई में बन रहा 2,000 के लिए भोजन
7 Views     12-04-2021
Image
महबूबा मुफ्ती ने घाटी के युवाओं से कहा- हथियार छोड़ करें बात, वरना मौत के अलावा कुछ हासिल नहीं होगा
6 Views     12-04-2021
Connect Us
Director & Editor: Brajesh Choubey
Phone: 9425520331
Email: chhattisgarhnin2010@gmail.com

Address: GF-24 CNIN News Ground Floor Millenium Plaza Raipur CG.

Top Links
छत्तीसगढ़
देश - विदेश
राजनीति
मनोरंजन
धर्म - ज्योतिषी
© 2019 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Web Design Company in Raipur | Inclusion Web.