रायपुर। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर ने नवा रायपुर स्थित बैंक मुख्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए समीक्षा बैठक लिया गया। बैठक में धान खरीदी एवं खरीफ सीजन 2021 में अल्पकालीन कृषि वितरण एवं कृषि आदान सामग्रियों की तैयारी की समीक्षा की गई। चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बधेल की मंशानुरूप धान के बेहतर रख - रखाव एवं भंडारण के लिए धान उपार्जन केन्द्रों में 2500 नवीन चबुतरा के निर्माण हेतु राज्य शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्णय लिया गया ताकि नवीन चतुबरा का निर्माण कार्य जल्द शुरु किया जा सकें।