• Home
  • छत्तीसगढ़
  • राजधानी
  • देश - विदेश
  • राजनीति
  • मनोरंजन
  • खेल

वन टाइम नियम का उड़ा मखौल, नियम विरुद्ध मिला 9 को लाभ

वन टाइम नियम का उड़ा मखौल, नियम विरुद्ध मिला 9 को लाभ,
33 Views     03-03-2021


राजनांदगांव।
नियम विरुद्ध वन टाइम निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक नियमों को पूरी तरह ताक में रखते हुए बिना नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्य किए जाने के बावजूद कुछ जवानों को राज्य के विभिन्न जिलों के मैदानी इलाकों में थाना प्रभारी व उपनिरीक्षक बनाए जाने की शिकायत डायरेक्ट निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक ने राज्य के डीजीपी से की थी।  इस आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीजीपी ने राजनांदगांव पुलिस पुलिस कप्तान को मामले की जांच कर सात दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने के निर्देश थे।  लेकिन इस मामले की जांच रिपोर्ट पुलिस कप्तान को अभी तक अप्राप्त है वहीं पुलिस मुख्यालय रायपुर को इससे संबंधित प्रगति प्रतिवेदन की कोई जानकारी भेजी गई है।
प्राप्त समाचार के अनुसार सरकार ने नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के अतिसंवेदनशील नक्सली इलाकों में पदस्थ किए गए जवानों को 10 वर्ष की सेवा अवधि पूरी होने पर मैदानी इलाकों के थाने में सीधे थाना प्रभारी बनाए जाने का जो नियम बनाया गया था उसकी पूरी तरह से धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है। राजनांदगांव जिले में ऐसे कुछ लोगों के नाम सामने आए है जिन्होंने इस नियम का पूर्णत पालन नहीं किया और उन्हें थानों का प्रभारी बना दिया गया। इस विषय में डायरेक्ट निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक जिला राजनांदगांव ने इस बात से डीजीपी डीएम अवस्थी को एक आवेदन के माध्यम से 1 जनवरी 2020 को अवगत कराया था और जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया था कि राजनांदगांव जिले में 6 निरीक्षक तथा 3 उपनिरीक्षक विगत तीन वर्षों में अपनी पदस्थापना मैदानी इलाकों में करा चुके है। जबकि उन्होंने नियमानुसार नक्सली क्षेत्रों में अपने दस वर्ष के कार्यकाल को पूरा नहीं किया है।
उपरोक्त आवेदन प्राप्त होने के बाद डीजीपी ने राजनांदगांव जिले के पुलिस कप्तान को इसकी जांच करने  और अपनी रिपोर्ट देने को कहा था। जिसके संदर्भ में पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव ने डोंगरगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को डीजीपी से की गई शिकायत का हवाला देते हुए जांच करने को कहा गया था और उसकी रिपोर्ट सात दिनों के अंदर एसपी कार्यालय को भेजने के निर्देष भी दिए थे। एसपी कार्यालय से यह पत्र 15 जनवरी को जारी हुआ था। लेकिन एसपी कार्यालय से जारी हुए इस पत्र पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं दिखाई देती है।
शिकायतकर्ता ने अपने लिखित आवेदन में डीजीपी से शिकायत की थी कि राजनांदगांव, कवर्धा, बालोद, रायपुर, जगदलपुर और बिलासपुर में ऐसे कुल 9 लोग शामिल है जिन्हें नियम विपरीत इसका लाभ दिया गया है जबकि वे इसके पात्र भी नहीं है और पात्रता प्राप्त जवान अभी भी नक्सली इलाकों में ही पदस्थ होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। जिन लोगों को नियम विरुद्ध वन टाइम का लाभ दिया गया है उनमें निरीक्षक - केशरी साहू, शिव चंद्राकर, नीलेश पांडेय, अब्दुल समीर, लक्ष्मण केंवट, रामेश्वर देशमुख, उपनिरीक्षक - दिनेश यादव, अमृत साहू और टेकाम शामिल है।
अब तक प्राप्त नहीं हुआ है जांच प्रतिवेदन
इस पूरे मामले में राजनांदगांव जिला पुलिस कप्तान डी. श्रवण से जब जानकारी मांागी गई तो उनका कहना था कि डायरेक्ट निरीक्षक एवं उप निरीक्षक के शिकायत के विरुद्ध जांच के लिए पत्र जारी कर दिया गया है । लेकिन अब तक इस मामले में जांच प्रतिवेदन अप्राप्त है, जिसको संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही उपरोक्त विषय अंतर्गत जांच प्रतिवेदन मंगाया जाएगा।

Related News
वरिष्ठ पत्रकार और कार्टूनिस्ट प्रदीप आर्य नहीं रहे,
145 Views     12-04-2021
वरिष्ठ पत्रकार और कार्टूनिस्ट प्रदीप आर्य नहीं रहे
चार निजी अस्पतालों में डॉ. खूबचंद बघेल योजना के अंतर्गत कोरोना मरीजों का नि:शुल्क इलाज ,
167 Views     12-04-2021
चार निजी अस्पतालों में डॉ. खूबचंद बघेल योजना के अंतर्गत कोरोना मरीजों का नि:शुल्क इलाज
मंत्री डहरिया ने आरंगवासियों से की अपील, कोरोना से बचकर रहें,
10 Views     12-04-2021
मंत्री डहरिया ने आरंगवासियों से की अपील, कोरोना से बचकर रहें
जांजगीर-चांपा जिला भी होगा 13 से 23 तक लॉकडाउन,
63 Views     11-04-2021
जांजगीर-चांपा जिला भी होगा 13 से 23 तक लॉकडाउन
गरियाबंद जिला होगा 13 से 23 तक लॉक, केवल मेडिकल दुकान ही खुलेगा ,
49 Views     11-04-2021
गरियाबंद जिला होगा 13 से 23 तक लॉक, केवल मेडिकल दुकान ही खुलेगा
भारतीय पॉवर लिफ्टिंग टीम के कोच रहे अनिलजीत का कोरोना से निधन,
19 Views     11-04-2021
भारतीय पॉवर लिफ्टिंग टीम के कोच रहे अनिलजीत का कोरोना से निधन
POPULAR NEWS
Image
24 साल की इस सिंगर ने तोड़े 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 'गैंगनम स्टाइल' को भी दी मात
22 Views     12-04-2021
Image
काजोल की बेटी नीसा देवगन ने मां के गानों पर स्कूल में किया शानदार डांस
30 Views     12-04-2021
Image
कोरोना के खिलाफ देश के पास एक और हथियार, रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी को मिली आपातकालीन मंजूरी
13 Views     12-04-2021
Image
विदेशों में काम करने वाले पाकिस्तानी कामगारों के भेजे धन से अर्थव्वस्था को मिल रही मदद
8 Views     12-04-2021
Image
महाराष्ट्र का मंदिर आया मदद के लिए सामने, 500 बेड का आइसोलेशन वार्ड, रसोई में बन रहा 2,000 के लिए भोजन
7 Views     12-04-2021
Image
महबूबा मुफ्ती ने घाटी के युवाओं से कहा- हथियार छोड़ करें बात, वरना मौत के अलावा कुछ हासिल नहीं होगा
6 Views     12-04-2021
Connect Us
Director & Editor: Brajesh Choubey
Phone: 9425520331
Email: chhattisgarhnin2010@gmail.com

Address: GF-24 CNIN News Ground Floor Millenium Plaza Raipur CG.

Top Links
छत्तीसगढ़
देश - विदेश
राजनीति
मनोरंजन
धर्म - ज्योतिषी
© 2019 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Web Design Company in Raipur | Inclusion Web.