भिलाई भिलाई स्टील प्लांट के किल्लन में 40 फीट ऊपर स्थित रिफेक्ट्री मटेरियल प्लांट-2 ( आरएमपी-2) में बुधवार की सुबह आग लग जाने के कारण हड़कंप मच गया था, राहत की बात यह रही है कोई भी कर्मचारी इससे हताहत नहीं हुआ। बीएसपी के दमकल कर्मियों ने लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। बुधवार की सुबह आरएमपी-2 के किल्लन में आग लगने से थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया। आग 40 फीट ऊपर किल्लन में लगने की वजह से फायर ब्रिगेड के कर्मियों को काफी दिक्कतें हुई। किसी तरह से ऊपर पहुंचकर दो घंटें की कड़ी मेहनत के बाद आग को बुझाने में सफलता मिली। आरएमपी- 2 में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड ने 500 लीटर फोम का पानी के साथ इस्तेमाल किया। 40 फीट ऊपर लगी आग की लपटें 60-70 फीट तक उठ रही थी। फायर ब्रिगेड कर्मियों को इस आग पर काबू पाने के लिए ऊपर तक जाकर पानी और फोम को डालना पड़ा।आरएमपी-2 में जिस किल्लन में आग लगी थी। वहां, ऊपर कई मोटर लगे हुए थे। वे सभी आग की चपेट में आ गए जिससे भिलाई स्टील प्लांट को लाखों की क्षति हुई है। आरएमपी-2 में आज आग लगने की जांच के लिए बीएसपी प्रबंधन द्वारा एक जांच कमेटी बना दी गई है। जिसके द्वारा यह पता लगाया जाएगा कि आग लगने का कारण क्या है। इस आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाडिय़ों का इस्तेमाल किया गया।