अहमदाबाद। इंग्लैंड की दूसरी पारी 30.4 ओवर में 81 रन पर सिमट गई। एक बार फिर फिरकी के जाल में इंग्लिश खिलाड़ी उलझ गए। अक्षर पटेल ने 5, आर. अश्विन ने 4 और सुंदर ने 1 विकेट झटके। भारत को यह मैच जीतने के लिए 49 रनों की जरुरत हैं। मैच की स्थिति देखते हुए ऐसा लग रहा हैं कि यह दो दिन में ही खत्म हो जाएगा। इंग्लैंड टीम के तीन खिलाड़ी ही दहाई अंक तक पहुंच पए। दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने कोई भी अतिरिक्त रन नहीं दिया।