भिलाई। दुर्ग पुलिस ने मंगलवार को एक शातिर चोर सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से सोने-चांदी के गहनों और नगदी सहित 10 लाख रुपए से ज्यादा का सामान बरामद हुआ है। पकड़ा गया आरोपी करीब ढाई साल से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में चोरियां कर रहा था। इस दौरान उसने 17 चोरियां करने की बात कबूल की है। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। दुर्ग एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि लगातार क्षेत्र में चोरियां हो रही थी। इस बीच जीतू चेलक के बारे में सूचना मिली। जांच में पता चला कि जीतू सिर्फ चिल्हर ही खर्च करता है, लेकिन यह खर्च काफी बड़ा होता। इस पर संदेह के आधार पर निगरानी शुरू की गई और जामुल थाना पुलिस ने उसे घासीदास नगर क्षेत्र में घूमते हुए हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अलग-अलग क्षेत्र में चोरियां करने की बात स्वीकार कर ली।पकड़ा गया आरोपी बलौदाबाजार के तिल्दा निवासी जीतू चेलक हिस्ट्रीशीटर है। वह साल 2018 से ही घासीदास नगर में रह रहा था। उसने अप्रैल 2018 से 2021 के बीच चोरियां की। पुलिस ने मंतराम डहरे और धीरज जयसवाल को भी पकड़ा है। यह दोनों चोरी में जीतू के हिस्सेदार थे और चोरी के गहने बिकवाने में सहयोग करते थे। आरोपियों से 2.7 किलो चांदी, 164 ग्राम सोने के गहने, 9700 रुपए सहित 10 लाख रुपए का सामान बरामद किया है।