शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कॉलेज की एक छात्रा बुरी तरह झुलसी हुई हालत में मिली है।वह कॉलेज में पढऩे के लिए गई थी। उसके बाद से वह लापता हो गई छात्रा जली हुई अवस्था में खेतों में पड़ी मिली। अर्थनग्न अवस्था में छात्रा के पाए जाने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक छात्रा की जली हुई लाश अर्थनग्न अवस्था में खेतों में पड़ी मिली। अर्थनग्न अवस्था में छात्रा के पाए जाने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।वहीं, मौके पर पहुंचे परिजन किसी अनहोनी की घटना की आशंका जाहिर कर रहे हैं।जानकारी के मुताबिक, छात्रा चिन्मयानंद के एसएस कॉलेज में पढ़ती है। परजिनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।छात्रा 65 फीसदी तक जल चुकी है। उसकी हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया, लेकिन इस बात पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है कि कॉलेज से नगरिया मोड़ पर कैसे पहुंची? उसे किसने आग लगाई या खुद आग लगाई अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है। वहीं, छात्रा भी कुछ भी नहीं बता पा रही है। ऐसे में अनसुलझे सवाल के बीच पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।पुलिस के मुताबिक छात्रा शाहजहांपुर के एक कॉलेज में बीए में पढ़ती है।वह सोमवार को पढऩे के लिए कॉलेज में गई थी मौके पर पहुंचे मजिस्ट्रेट ने उसके बयान दर्ज किए हैं।छात्रा अपने गांव से कॉलेज गई है, जहां उसने क्लास अटेंड नहींं किया।उसके बाद उसके साथ क्या हुआ वह उसे नहीं पता।उधर भाई और पिता का आरोप है कि उसकी बेटी के साथ बहुत बड़ी घटना हुई है।पुलिस को चाहिए इस मामले में खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करे।भाई और पिता ने इस मामलेेे में तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.। जब वह घर नहीं पहुंची तो उसे लेने के लिए पिता कॉलेज पहुंचे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।आज सुबह छात्रा बुरी तरह झुलसी नग्न हालत में हाईवे किनारे के एक खेत में मिली है।बताया जा रहा है कि वह अपने पिता के साथ सोमवार को एसएस कॉलेज में पढऩे के लिए आई थी 3.00 बजे छुट्टी होने के बाद वह नहीं मिली। करीब 5.00 बजे पुलिस ने घरवालों को सूचना दी कि उनकी बेटी जाली हुयी हालत में मिली है। आनन-फानन में पुलिस ने झुलसी हुई छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया।घटना की सूचना मिलते ही जिले के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए और छात्रा को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए छात्रा को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया है। हालंकि परिवार के लोग उसे जिले से बाहर ले जाने से इनकार कर रहे हैं।शाहजहांपुर पुलिस के एसपी एस आनंद ने कहा कि छात्रा की उम्र 25 साल है। वह पूरी तरह होश में है।उसने ही घर वालों के नंबर दिए, जिसके बाद उसके पिता से संपर्क किया गया। लेकिन घटना कैसे हुई, वह इस बारे में कुछ भी नहीं बता रही है। उससे महिला काउंसलर बात करके घटना का कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही उसके परिवार वालों को भी इलाज के लिए उसे लखनऊ ले जाने के लिए समझाया जा रहा है।