Toggle navigation
Home
छत्तीसगढ़
राजधानी
देश - विदेश
राजनीति
मनोरंजन
खेल
प्रधानमंत्री मोदी ने IIT खड़गपुर के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा- नए इको सिस्टम में नए लीडरशिप की जरूरत
13 Views 23-02-2021
नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आईआईटी खड़गपुर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के भारत की स्थिति भी बदल गई है, ज़रूरतें भी बदल गई हैं और अवसर भी बदल रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए IIT खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी आईआईटी खड़गपुर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन करेंगे।
दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी ने कहा, 'आज का दिन IIT खड़गपुर के सिर्फ उन छात्र के लिए अहम नहीं है जिनको डिग्री मिल रही है बल्कि आज का दिन नए भारत के निर्माण के लिए भी उतना ही अहम है।' उन्होंने कहा, 'जीवन के जिस मार्ग पर अब आप आगे बढ़ रहे हैं, उसमें निश्चित तौर पर आपके सामने कई सवाल भी आएंगे। ये रास्ता सही है, गलत है, समय बर्बाद तो नहीं हो जाएगा? ऐसे बहुत से सवाल आएंगे। इन सवालों का उत्तर है- सेल्फ थ्री यानी आत्म जागरूकता, आत्मविश्वास और निस्वार्थ भाव से आप आगे बढ़े।'
पीएम मोदी ने कहा, 'ऐसे समय में जब दुनिया जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से जूझ रही है, भारत ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का विचार दुनिया के सामने रखा और इसे मूर्त रूप दिया। आज दुनिया के अनेक देश भारत द्वारा शुरू किए गए इस अभियान से जुड़ रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'आज भारत उन देशों में से है जहां सोलर पावर की कीमत प्रति यूनिट बहुत कम है। लेकिन घर-घर तक सोलर पावर पहुंचाने के लिए अब भी बहुत चुनौतियां हैं।'
उन्होंने कहा, 'इंटरनेट ऑफ थिंग्स हो या फिर मॉडर्न कंस्ट्रक्शन टेक्नॉलॉजी, IIT खड़गपुर प्रशंसनीय काम कर रहा है। कोरोना से लड़ाई में भी आपके सॉफ्टवेयर समाधान देश के काम आ रहे हैं। अब आपको हेल्थ टेक के फ्यूचरिस्टिक सोल्यूशंस को लेकर भी तेजी से काम करना है।' पीएम मोदी ने कहा, 'बीते सालों में जो 75 बड़े इनोवेशन, बड़े समाधान IIT खड़गपुर से निकले हैं उनका संकलन करें, उनको देश और दुनिया तक पहुंचाए। अतीत की इन प्ररेणाओं से आने वाले वर्षों के लिए देश को नया प्रोत्साहन मिलेगा और नौजवानों को नया आत्मविश्वास मिलेगा। देश की आकांक्षाएं ही आपका प्रमाण पत्र है।'
इससे पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल के हुगली में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की जनता से परिवर्तन का आह्वान किया। उन्होंने टीएमसी और ममता बनर्जी पर जबरदस्त प्रहार करते हुए कहा कि बंगाल की राजनीति में सिंडिकेंट और कट मनी का असर साफ दिखता है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के शासनकाल में किसानों का जबरदस्त अवहेलना हुआ है। उन्होंने कहा कि कभी लोकगीतों में कोलकाता की पहचान के बारे में गाया जाता था। दरअसल उस समय पूर्वोत्तर राज्यों से लोग कमाने के लिये कोलकाता आते थे। लेकिन आज कोलकाता के युवा ही पलायन करने के लिये मजबूर है।
उन्होंने कहा कि आमजनों के सरोकार की चिंता नहीं करके अपने पार्टी के नेताओं को बढ़ावा देने में ही कार्यकाल बीता दिया। उन्होंने कोलकाता में किराये मकान भी सिडिंकेट को कट दिये बिना नहीं मिलने पर आश्चर्य जताया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार देश भर के किसानों को 6,000 रुपये पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा देती है। लेकिन दुर्भाग्य से बंगाल के किसान को जानबूझकर टीएमसी सरकार फायदा लेने नहीं दे रही है।साथ ही उन्होंने बंगाल की जनता को 5 लाख रुपये के आयुष्मान योजना का लाभ नहीं देने पर भी चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जूट के रेट बढ़ाया। इसके लिये टीएमसी सरकार को 1700 करोड़ रुपये दिये गए। लेकिन राज्य सरकार ने महज 600 करोड़ रुपये खर्च कर सका।
अब विकास में देरी नहीं होगी
- मोदी लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि हमारे देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का काम दशकों पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन हुआ नहीं। अब हमें देर नहीं करनी है। अब हमें एक पल भी रुकना नहीं है। इसलिए अब देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया जा रहा है। निवेश किया जा रहा है।
Related News
11 Views 03-03-2021
फोन कर एयरपोर्ट उड़ाने और चौबीस घंटे में चार फ्लाइट में बम लगाने की धमकी दी
17 Views 03-03-2021
तीसरे चरण के ट्रायल में 81 फीसदी असरदार साबित हुई स्वदेशी कोवैक्सीन
57 Views 03-03-2021
शिव के राज में सबसे महंगा पेट्रोल,वैट वसूलने में भी नंबर वन
20 Views 03-03-2021
एक्सीडेंट में घायल बाबू 20 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया
16 Views 03-03-2021
सात माह में करीब 11 हजार हुआ सोना सस्ता
14 Views 03-03-2021
दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में आप की बड़ी जीत
POPULAR NEWS
लापता संयुक्त संचालक राजेश श्रीवास्तव की लाश नागपुर में मिली
284 Views 03-03-2021
होटल में मस्ती के बाद सचिन-युवी ने नेट पर बहाया पसीना
138 Views 03-03-2021
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव को त्रिपुरा में मिली बड़ी जिम्मेदारी
80 Views 03-03-2021
राज्यपाल 6 को करेंगी संत समागम का शुभारंभ
11 Views 03-03-2021
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होंगे विभिन्न आयोजन
20 Views 03-03-2021
फोरलेन पर अतिक्रमण का मुद्दा,कांग्रेस विधायक ने उठाया सवाल
24 Views 03-03-2021