कांकेर। बुधवार की सुबह हुई सड़क दुघर्टना में तीन लोग मारे गए। घटना उस समय हुई जब एक पिकअप वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे हिस्से में जा टकराई। दुघर्टना वाहन चालक को आई झपकी के कारण को बताया जा रहा है इस दुघर्टना के बाद हाईवे पर यातायात काफी घंटे तक अवरूद्ध रहा है जिसे पुलिस प्रशासन को फिर से सुचारू रूप से शुरू करने में समय लगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार दुघर्टना कांकेर जिले के चारामा के कर्रा गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पिकअप वैन कांकेर से रायपुर आ रही थी सुबह का समय होने के कारण वेन चालक को झपकी लग गई होगी और वह सड़क किानारे खड़े ट्रक को नहीं देख पाया। पिकअप वेन की गति काफी तेज होने की वजह से वह ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। इस दुर्घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस बल वहां पर पहुंचा और इस दुर्घटना में मारे गये लोगों को दूसरों की मदद से बाहर निकाला। मारे गये लोगों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है। इस दुघर्टना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गईग् जिसे पुलिस ने फिर से सुचारू रूप से शुरू किया।