बिलासपुर। दो माह पहले परिवार के साथ काम करने घर में ताला लगाकर लखनऊ गए थे और कोई अज्ञात चोर इसका फायदा उठाकर घर की दीवार को तोड़कर सेंधमारी कर दी। उसने एक बोरी डिटर्जेंट पाउडर, नहाने और कपड़े धोने का साबून, 25 हजार रुपये नगद सहित आलमारी में रखे चांदी पर हाथ साफ कर दिया। ग्राम सेवार निवासी रोहित मेरसा घर में ताला लगाकर परिवार सहित काम करने के लिए दो माह पहले लखनऊ गया हुआ था। इस बीच सोमवार को गांव के ही नर्मदा मेरसा ने उसे मोबाइल पर सूचना दी कि घर में सेंधमारी हो गई है। मकान की दीवार टूटी हुई है। इस पर अगले दिन मंगलवार को रोहित अपने परिवार के साथ लखनऊ से लौटा। घर के अंदर गया तो देखा कि दीवार टूटी हुई थी। उसने घर में चेक किया तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर उसके घर से अलमारी में रखे 25 हजार रुपए, कांसे और पीतल के 15 बर्तन, चांदी का लच्छा, पायल, बाजू बंध, सोने के टॉप्स, एक बोरी डिटर्जेंट पाउडर, नहाने और कपड़े धोने का साबुन, एलईडी टीवी सहित 40 हजार रुपए से ज्यादा का सामान चोरी कर ले गया। खास बात यह है कि दीवार तोडऩे का पता पड़ोसी और किसी को भी नहीं लगा। रोहित ने चकरभाठा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।