ऑस्ट्रेलिया। नई जर्सी और कोरोना काल में नए माहौल के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेगी तो शुक्रवार को पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में उसे अपने ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा की कमी खलेगी। चोटिल रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी से बल्लेबाजी क्रम पर असर जरूर पड़ेगा। विराट कोहली की टीम ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। कोरोना महामारी के कारण लंबे समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रही टीम का सामना अब ऑस्ट्रेलिया जैसे धुरंधर से है जिसे उसकी धरती पर हराना कतई आसान नहीं होगा।विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लोहा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। सीरीज शुरू होने में अब सिर्फ एक दिन बाकी है और इसके बाद डेढ़ महीने के दौरे की शुरुआत हो जाएगी। भारतीय टीम को सबसे पहले यहां 27 तारीख से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और इसके बाद इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज में उतरना है। कोरोना के खतरे की वजह से दोनों टीमों को पूरी सीरीज बायो सुरक्षा घेरे के अंदर खेलनी है। टीम इंडिया को आईपीएल में इस नए माहौल का अनुभव हो चुका है वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी इंग्लैंड दौरे पर इसका अनुभव किया था। ऐसे में अब दोनों टीमों के लिए उनका प्रदर्शन अधिक मायने रखेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के पास 7वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का मौका है तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले हार का बदला लेने को बेताब होगी।