बिग बॉस' एक्स कंटेंस्टेंट हिमांशी खुराना कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दी है. 25 सितंबर को हिमांशी खुराना किसान रैली में शामिल हुई थीं. हिमांशी खुराना ने लिखा,' मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं. सारी सावधानियां बरतने के बाद ऐसा हुआ है. आप जानते हैं कि मैं दो दिन पहले एक रैली में शामिल हुई थी. वह जगह काफी भीड़ वाली थी.'उन्होंने आगे कहा,' मुझे शूट पर जाना था लेकिन इससे पहले मैंने खुद का कोरोना टेस्ट करवाने का सोचा. जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से कहना चाहती हूं कि वह सभी अपना कोरोना टेस्ट करा लें. आने वाली रैलियों में सावधानियां बरतें. आप कतई इस बात को ने भूलें कि हम महामारी से जूझ रहे हैं, इसलिए आप अपना ख्याल रखें.”