रायपुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की रात में जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को दिन भर 40 नए कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। जिसमें कोरबा 12,कवर्धा 5,बालोद 4,बलौदाबाजार 6,कांकेर 4,गरियाबंद 3,राजनांदगांव 2,जांजगीर 1,बिलासपुर 1,बेमेतरा 1 व बलरामपुर से 1 मरीज शामिल हैं। राज्य में अब कोरोना प्रभावित कुल 110 सक्रिय मरीज हैं। कोविड हास्पिटल बिलासपुर से जांजगीर जिले के 3 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए हैं।