रायपुर। लॉकडाउन के दौरान मुनाफाखोरी करने से कई दुकानदार बाज नहीं आ रहे है। कचना रोड के दुकान नंबर 10/18 पवन डेली नीड्स के संचालक पवन मंडल फ्लेक स्पेशल फिल्टर सिगरेट जिसका एमआरपी 60 रुपये पैकेट है उसे ग्राहकों को 100 रुपये में बेच रहा था। शिकायत पर जांच अधिकारी नेहा साहू निरीक्षक विधिक मपविज्ञान रायपुर माप तौल विभाग मौके पर दुकान पहुंची और एक कर्मचारी को ग्राहक बनाकर भेजा गया और उसने दुकानदार से दो पैकेट सिगरेट की मांग की, एवज में दुकानदार ने 200 रुपये ले लिए। दुकानदार के उक्त कृत्य विधिक माप विज्ञान डिब्बा बंद वस्तु नियम 18/2 का उल्लंघन है जिस पर दुकानदार पवन मंडल के विरुद्ध मामला पंजीबद्घ किया गया है और 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।