CNIN News Network

अचंभा तो है.. 8 साल की बच्ची ने 2 घंटे 20 मिनट तक फुगड़ी किया,प्रतियोगिता ही नहीं दिल भी जीत लिया

11 Jan 2023   384 Views

अचंभा तो है.. 8 साल की बच्ची ने 2 घंटे 20 मिनट तक फुगड़ी किया,प्रतियोगिता ही नहीं दिल भी जीत लिया

Share this post with:


रायपुर। छत्तीसगढिय़ा ओलिंपिक के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एक बच्ची ने सभी को हैरान कर दिया है। अब इस बच्ची को सभी फुगड़ी क्वीन के नाम से बुला रहे हैं। इस बच्ची ने पूरे 2 घंटे 20 मिनट तक फुगड़ी किया। इस बच्ची ने अपने मुकाबले में दूसरे खिलाडिय़ों को हरा दिया। तब तक फुगड़ी करती रही जब तक खुद थमने का मन न किया।
गांव-गांव में छिपी खेल प्रतिभाओं को छत्तीसगढिय़ा ओलिंपिक ने मंच दिया। कबीरधाम जिले के छोटे से गांव तालपुर से छत्तीसगढिय़ा ओलिंपिक के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने आई आठ साल की कक्षा दूसरी की छात्रा स्नेहा पटेल ने अपने फुगड़ी टैलेंट से सभी को हैरान कर दिया। स्नेहा के नन्हें कदम फुगड़ी खेलते हुए जब 2 घंटे 20 मिनट के बाद भी नहीं रूके और लगातार चलते रहे तो लोग अचंभित होकर उत्सुकता से उसकी खेल प्रतिभा को टकटकी लगाकर देखते रहे।
प्रतियोगिता में 18 से कम आयु की महिला वर्ग में स्नेहा ने अपने से बड़े उम्र के प्रतिभागियों को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। शांत और संकोची स्नेहा के कदमों में गजब की स्फूर्ति दिखी। स्नेहा के पिता भीखम पटेल ने बताया कि स्नेहा ने खुद-बखुद बच्चों के बीच फुगड़ी खेलना सीखा है। उसने जिला स्तर फिर राज्य स्तर पर जीत हासिल की है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web