रायपुर। राष्ट्रीय संगीत, नृत्य और नाटक अकादमी (संगीत नाटक अकादमी) नई दिल्ली की सामान्य परिषद ने पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। देशभर से मिले प्रवृष्टियों में से अलग-अलग श्रेणियों में श्रेष्ठ कलाकारों और संगीत साधकों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। इनमें छत्तीसगढ़ से लोक संगीत की दो गायिकाओं को शामिल किया गया है। इनमें से पंडवानी की विश्वविख्यात लोक गायिका तीजन बाई को राष्ट्रीय संगीत अकादमी ने संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप के लिए चुना है, वहीं संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए ममता चंद्राकर को वर्ष 2019 के लिए नामित किया गया है।
बता दें यह पुरस्कार विशेष समारोह में देश के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाएगा। अकादमी फेलो के सम्मान में तीन लाख रुपये की पुरस्कार राशि व अकादमी पुरस्कार में एक ताम्रपत्र एवं एक लाख रुपये की नकद राशि दी जाएगी।