CNIN News Network

रेलवे ने दी बड़ी राहत..18 एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे एक्सट्रा कोच

04 Oct 2022   228 Views

रेलवे ने दी बड़ी राहत..18 एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे एक्सट्रा कोच

Share this post with:


रायपुर। दशहरा-दीवाली के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 18 एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त एसी थ्री और स्लीपर कोच अस्थायी रूप से लगाने की व्यवस्था की है।रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस मेें एक स्लीपर दुर्ग से पांच अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक और नौतनवा में सात से 30 अक्टूबर तक होगी।
वहीं दुर्ग-कानपुर-दुर्ग कानपुर एक्सप्रेस में एक स्लीपर दुर्ग से दो से 30 अक्टूबर तक और कानपुर से तीन से 31अक्टूबर तक, दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में एक स्लीपर दुर्ग से छह से 27 अक्टूबर तक और नौतनवा से आठ अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक स्लीपर दुर्ग से तीन से 31 अक्टूबर तक और अजमेर से चार अक्टूबर से एक नंवबर तक, दुर्ग-उदमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक स्लीपर दुर्ग से पांच से 26 अक्टूबर तक और उदमपुर से छह से 27 अक्टूबर तक, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक स्लीपर दुर्ग से दो से 30 अक्टूबर तक और अजमेर से तीन से 31 अक्टूबर तक, दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में एक स्लीपर दुर्ग से एक से 31 अक्टूबर तक व भोपाल से दो अक्टूबर से एक नंवबर तक, दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में एक स्लीपर दुर्ग से एक से 31 अक्टूबर तक व अंबिकापुर से दो अक्टूबर से एक नवंबर तक, अंबिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस में एक स्लीपर अंबिकापुर से दो अक्टूबर से एक नवंबर तक व शहडोल से दो अक्टूबर से एक नवंबर तक, कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कोरबा से एक से 31 अक्टूबर तक व अमृतसर से तीन अक्टूबर से दो नवंबर तक, बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस में एक स्लीपर बिलासपुर से एक से 31 अक्टूबर तक व इंदौर से दो अक्टूबर से एक नवंबर तक, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस में एक स्लीपर बिलासपुर से एक से 31 अक्टूबर तक व भोपाल से तीन अक्टूबर से दो नवंबर तक, कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस में कोरबा से एक से 31 अक्टूबर तक व इतवारी से दो अक्टूबर से एक नवंबर और इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस में इतवारी से दो अक्टूबर से एक नवंबर व बिलासपुर से दो अक्टूबर से एक नवंबर तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दी गई है।
एसी थ्री स्थायी कोच की व्यवस्था--
दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक एसी थ्री स्थायी कोच की व्यवस्था दुर्ग से चार अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक और निजामुद्दीन से पांच से 29 अक्टूबर तक की गई है। इसी तरह से बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस में एक एसी थ्री अतिरिक्त कोच की सुविधा बिलासपुर से तीन से 31 अक्टूबर तक व भगत की कोठी से छह अक्टूबर से तीन नवंबर तक, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में एक एसी थ्री कोच बिलासपुर से एक से 31 अक्टूबर तक व बीकानेर से चार अक्टूबर से एक नवंबर तक और बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस में एक एसी थ्री बिलासपुर से एक से 31 अक्टूबर व रीवा से दो अक्टूबर से एक नवंबर तक उपलब्ध रहेगी।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web