CNIN News Network

ग्राम सिवनी में तांदुला नहर पर बना सौ साल पुराना पुल हल्के वाहनों के आवागमन हेतु उपयुक्त

10 Aug 2022   283 Views

ग्राम सिवनी में तांदुला नहर पर बना सौ साल पुराना पुल हल्के वाहनों के आवागमन हेतु उपयुक्त

Share this post with:


बालोद। ग्राम सिवनी में तांदुला नहर पर बना सौ साल पुराना पुल हल्के वाहनों के आवागमन हेतु उपयुक्त है। जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया की लगभग 100 वर्ष पूर्व निर्मित पुल मजबूत स्थिति में है, तकनीकी संरचनात्मक दृष्टि से एवं हल्के वाहनों के आवागमन के लिए उपयुक्त है। उन्होंने बताया की पुल में दरार न होकर स्लेब और पेरापेट वाल (अहाता) के बीच का ज्वाईंट परिलक्षित हो रहा है। भारी वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए कांक्रीट के खंभे लगा दिये गये हैं ताकि दो पहिया तथा हल्के वाहनों का आवागमन अबाधित हो सके, जिससे आमजनों को असुविधा न हो तथा पुल भी सुरक्षित रह सके। उन्होंने बताया की पुल के सतह का समतलीकरण कार्य मुरूम डालकर कर दिया गया है एवं वर्तमान में पुल की चौड़ाई बढ़ाया जाना संभव नहीं।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web